News Room Post

Har Ghar Tiranga: ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत PM मोदी ने बदली अपनी प्रोफाइल पिक्चर, लोगों से की ये खास अपील

Har Ghar Tiranga

नई दिल्ली। 15 अगस्त 1947 में देश आजाद हुआ था। तभी से हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश इस साल अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। वैसे तो स्वतंत्रता दिवस की धूम पूरे देश में ही देखने को मिलती है लेकिन सबसे ज्यादा रौनक देश की राजधानी दिल्ली में दिखाई देती है। बीते साल 2022 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर 22 जुलाई को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को शुरू किया था। इस अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त के बीच लोगों से तिरंगा महोत्सव मनाने की अपील की जाती है। अब ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल दी है। पीएम मोदी ने अपने प्रोफाइल पिक्चर पर ‘तिरंगे’ की तस्वीर लगाने के साथ ही लोगों से एक अपील भी की है।

लोगों से की है पीएम मोदी ने ये अपील

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रोफाइल पिक्चर को बदल कर राष्ट्र ध्वज ‘तिरंगे’ की तस्वीर लगाई है। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तिरंगे की तस्वीर लगाते हुए देशवासियों से भी तिरंगा महोत्सव मनाने के लिए एक आंदोलन के रूप में ऐसा ही करने की अपील की है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा है कि वो ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट https://harghartiranga.com पर अपनी तस्वीरें अपलोड करें।

बीते शुक्रवार निकाली गई बाइक रैली 

‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत बीते दिन शुक्रवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान से ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई।

इस दौरान वहां केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, अनुराग ठाकुर और शोभा करंदलाजे भी उपस्थित रहे। यहां आपको बता दें कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान 13 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा। इस अभियान के तहत लोगों को घरों में झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

Exit mobile version