News Room Post

ASEAN Summit: रक्षामंत्री राजनाथ बोले- दुनिया की सुरक्षा और शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा है आतंकवाद और कट्टरपंथ

Rajnath Singh

नई दिल्ली। बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए आसियान समिट (ASEAN Summit) में हिस्सा लिया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के मुद्दे को लेकर बिना नाम लिए पाकिस्तान पर इशारों ही इशारों में जोरदार प्रहार किया है। आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक प्लस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, आतंकवाद और कट्टरपंथ दुनिया की सुरक्षा और शांति के लिए खतरा हैं जिनका आज दुनिया सामना कर रही है। भारत विश्वास करता है कि सिर्फ सामूहिक सहयोग से ही आतंकी संगठनों और उनके नेटवर्क को पूरी तरह नष्ट किया जा सकता है।

राजनाथ सिंह ने कहा, भारत की अवधारणा ‘वसुधैव कुटुंबकम’ है। पूरी दुनिया एक परिवार है।ये और प्रासंगिक हो गई है। वर्तमान क्षेत्रिय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा माहौल को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के सामने नई चुनौतियां पैदा हो गई हैं। उन्होंने कहा कि, भारत इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी व्यवस्था का आह्वान करता है जो राष्ट्रों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर आधारित हो और विवादों का समाधान अंतर्राष्ट्रीय नियमों और कानूनों के माध्यम से बातचीत से शांतिपूर्वक हो।

रक्षा मंत्री ने कहा कि, दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के साथ भारत का जुड़ाव नवंबर 2014 में पीएम मोदी द्वारा घोषित ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ पर आधारित है। इस नीति के महत्वपूर्ण तत्व आर्थिक सहयोग और सांस्कृतिक संबंध बढ़ाना और इंडो पैसिफिक क्षेत्र के देशों के साथ रणनितिक संबंध स्थापित करना है।

Exit mobile version