News Room Post

संसद में बोले हर्षवर्धन, विदेश से आए लोग कोरोना से संक्रमित, पीएम खुद कर रहे हैं निगरानी

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का गुरुवार को चौथा दिन है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज राज्यसभा में कोरोनावायरस पर बयान दिया । उन्होंने बताया कि अब तक भारत में कोरोनावायरस के कुल 29 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन इसके बाद लोकसभा में भी बयान देंगे।

हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में वायरस के खिलाफ 17 जनवरी से तैयारी चल रही है। देश में चार मार्च तक 29 मामलों की पुष्टि हुई है। इटली से आए पर्यटक कोरोना से संक्रमित हैं। मैं रोजाना स्थिति की समीक्षा कर रहा हूं। मंत्रियों का एक समूह भी स्थिति की निगरानी कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 4 मार्च तक 6,11,176 यात्रियों की अलग-अलग जगह पर स्क्रीनिंग हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि चीन के वुहान से भारतीयों को बचाया गया है। वहां से आए लोगों के टेस्ट निगेटिव पाए गए हैं। चीन, जापान, इटली जाने वाले लोगों का वीजा रद्द कर दिया गया है। जब तक जरूरी ना हो चीन, इटली ना जाएं। राज्यों की मदद के लिए मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी की है। कोरोनावायरस के मामलों की जांच के लिए 19 और लैब बनाई जा रही है। कोरोना को लेकर सरकार डब्ल्यूएचओ के संपर्क में है।

Exit mobile version