News Room Post

कृषि बिलों को लेकर किसानों के तेवर हुए और सख्त, 14 दिसंबर को भूख हड़ताल करेंगे ‘अन्नदाता’

Farmer Protest

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर किसानों के तेवर अब और सख्त होते जा रहे हैं। अपने आंदोलन की रफ्तार को और तेज करते हुए किसान यूनियन ने अब फैसला किया है कि 14 दिसंबर को प्रदर्शनकारी भूख हड़ताल पर बैठेंगे। बता दें कि किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार किसान कानूनों को वापस ले ले, जिसके बाद वे अपना प्रदर्शन भी वापस ले लेंगे। वहीं सरकार ने अपनी तरफ से साफ कर दिया है कि, कानून वापस नहीं होंगे लेकिन अगर इसमें संशोधन किए जा सकते हैं और इसके लिए वार्ता का प्रस्ताव दिया है। सरकार की तरफ से कहना है कि, वार्ता के लिए किसान हमेशा आमंत्रित हैं। फिलहाल किसानों के संगठन ने कानून वापस से कम कुछ भी स्वीकार करना मंजूर नहीं किया है। अब ऐसे में किसान नेताओं ने कहा कि “हमने आंदोलन को और तेज करने का फैसला लिया है। यूनियन के नेता 14 दिसंबर को भूख हड़ताल पर बैठेंगे। अगर सरकार बातचीत करना चाहती है तो हम तैयार हैं।”

संयुक्त किसान आंदोलन के नेता कमल प्रीत सिंह पन्नू ने कहा कि, कल 11 बजे शाहजहांपुर (राजस्थान) से जयपुर-दिल्ली वाला जो रोड है उसे रोकने के लिए हज़ारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर मार्च करेंगे। उन्होंने कहा कि, सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधि और अध्यक्ष स्टेज पर 14 तारीख को अनशन पर बैठेंगे। हम अपनी माताओं और बहनों से इस आंदोलन में शामिल होने का आह्वान करते हैं। उनके रहने, ठहरने और टॉयलेट का प्रबंध करने के बाद हम उन्हें इस आंदोलन में शामिल करेंगे।

14 दिसंबर को सुबह 8 से 5 बजे तक अनशन

उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली के 4 प्वाइंट पर हमारा धरना चल रहा है। कल राजस्थान सीमा से हजारों किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और दिल्ली-जयपुर हाइवे बंद करेंगे। 14 दिसंबर को सारे देश के डीसी ऑफिस में विरोध प्रदर्शन करेंगे। हमारे प्रतिनिधि 14 दिसंबर को सुबह 8 से 5 बजे तक अनशन पर बैठेंगे।

सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले

किसान नेता कमलप्रीत पन्नू ने कहा कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले। इसमें संशोधन हमें मंजूर नहीं है। हम सरकार से बातचीत से इनकार नहीं करते हैं लेकिन हम अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। सरकार की मंशा है कि इसे लटका दिया जाए, लेकिन हमारे गांव से लोग चल पड़े हैं। लोगों को रोकने के लिए सरकार ने पुलिस द्वारा बैरिकेड लगवा दिए हैं।

Exit mobile version