News Room Post

Anurag Thakur: ‘अखिलेश ने ठाना है, आतंकियों को बचाना है’ अनुराग ठाकुर का SP प्रमुख पर तीखा हमला

anurag

नई दिल्ली। यूपी में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है, उन्होंने कहा कि सपा का आतंकवादियों के साथ हमेशा से सहयोगात्मक रूख रहा है। इसके अलावा उन्होंने आरोप मढ़ा कि अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में दोषियों के तार सीधे तौर सपा के साथ जुड़े हुए हैं। कोर्ट का आदेश आने के बाद भी सपा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। इसका मतलब हुआ कि सपा आतंकवादियों को संरक्षण देती है। अनुराग ठाकुर ने इस बात का दावा किया कि अहमदाबाद ब्लास्ट के तार सपा से जुड़े हुए हैं और आतंकियों में शामिल मोहम्मद सैफ के पिता सपा के एक नेता हैं।

तुष्टीकरण की राजनीति के लिए आतंकियों को पनाह देती है सपा- अनुराग ठाकुर

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा को घेरते हुए कहा कि सपा तुष्टीकरण की राजनीति के लिए आतंकियों को पनाह देती है। सपा ही वह पार्टी थी जिसने 2012 के अपने चुनावी घोषणापत्र में इस बात की घोषणा की थी सत्ता में आते ही वह आतंकियों के खिलाफ दर्ज सभी मामलों को वापस लेगी और पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा लखनऊ और अयोध्या में जिसने बम धमाका करवाया, उसको अखिलेश ने रिहा करवाया था। 2013 में जब अखिलेश यादव ने आतंकियों को छोड़ा था, तो कोर्ट ने उसपर संज्ञान लिया था।


आतंकवाद के खिलाफ भाजपा की नीति जीरो टॉलरेंस की – अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब भी आतंकवाद की बात आती है, भाजपा जीरो टॉलरेंस की नीति रखती है। मोदी सरकार आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी आतंकवाद को जड़ से मिटाने को लेकर वचनबद्ध हैं। इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इस सरकार ने माफियाओं और आतंकियों का कमर तोड़ने का कार्य किया है।

Exit mobile version