News Room Post

Sukhdev Singh Gogamedi: ‘आरोपियों की जल्द से जल्द…’, सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या पर सख्त हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, ट्वीट कर कही ये बात

Sukhdev Singh Gogamedi: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूँ। इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर से जानकारी ली है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए कहा है। सामाजिक जनों को शांति और धैर्य रखना होगा। भाजपा सरकार के शपथ लेते ही राज्य को अपराधमुक्त करना हमारी अग्रणी प्राथमिकताओं में है।

नई दिल्ली। राजधानी जयपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ चुका है। वहीं, अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि , ‘श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूँ। इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर से जानकारी ली है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए कहा है। सामाजिक जनों को शांति और धैर्य रखना होगा। भाजपा सरकार के शपथ लेते ही राज्य को अपराधमुक्त करना हमारी अग्रणी प्राथमिकताओं में है। गोगामेड़ी जी की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करें। परिजनों और समर्थकों- शुभचिंतकों को संबल प्राप्त हो।

कैसे हुई सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या ?

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, जब सुखदेव सिंह गोगामेडी अपने आवास के बाहर स्थित तभी स्कूटर सवार बदमाश ने आकर उन्हें गोली मार दी, जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। इसके बाद सुखदेव को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बीच सुखदेव सिंह के अलावा मौके पर मौजूद अजीत सिंह को भी गोली लग गई, जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गए।

जांच में जुटी पुलिस

उधर, इस हत्या के बाद पुलिस जांच में जुट चुकी है। पुलिस कमिश्नर ने खुद पूरे मामले को संज्ञान में लिया और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह चेक पोस्ट स्थापित किए गए। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद पुलिस क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version