News Room Post

Rajeev Chandrashekhar: स्टालिन की चिट्ठी पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को करारा जवाब, इस तरह दिखाया आईना

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं, जहां एक तरफ बीजेपी कांग्रेस पर हमला करने में मसरूफ है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने सियासी दंगल में मोदी सरकार को पटखनी देने के मकसद से गठबंधन की नौका पर सवार होने का मन बना लिया है। बता दें कि विपक्ष ने मोदी सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में पस्त करने के मकसद से इंडिया गठबंधन का गठन किया है। जिमसें कई विपक्षी दल शामिल हैं। उधर, बीजेपी की ओर से लगातार इस गठबंधन को लेकर कांग्रेस पर हमला जारी है। अब इसी बीच केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इसी गठबंधन को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। आइए, अब आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

बता दें कि राजीव चंद्रशेखर ने अपने ट्वीट में कहा कि I.N.D.I.A यानी यूपीए की दो वंशवादी पार्टियां कांग्रेस और डीएमके, जो केवल इसलिए एक साथ आती हैं क्योंकि वे पीएम से नफरत करती हैं @नरेंद्र मोदी और अपने वंश की रक्षा करना चाहते हैं – अपने विवाद को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री से मदद माँगने के लिए पत्र लिख रहे हैं क्योंकि वे इसे स्वयं हल नहीं कर सकते 🤣😅 ये जोकर चाहते हैं कि मतदाता सोचें कि वे लोगों की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं जबकि वे अपनी समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते?

ध्यान दें कि उन्होंने यह ट्वीट पत्रकार राजीव कुमार के उस ट्वीट के संदर्भ में दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कर्नाटक को तमिलनाडु को कावेरी जल का उचित हिस्सा छोड़ने का निर्देश देने के लिए पत्र लिखा। उन्होंने कावेरी डेल्टा के किसानों द्वारा अपनी कुरुवई धान की फसल को बचाने में सामना की जाने वाली गंभीर स्थिति पर प्रकाश डाला है।

Exit mobile version