News Room Post

Patna: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां का निधन, ट्वीट कर दी जानकारी

Ravi Shankar Prasad's mother passes away: केंद्रीय कानून मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) की मां विमला प्रसाद (Vimla Prasad) का निधन हो गया। उन्‍होंने गुरुवार देर रात अंतिम सांस ली। यह जानकारी खुद रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर के जरिए दी है।

Bimla Prasad and Ravi shankar

नई दिल्ली। केंद्रीय कानून मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) की मां विमला प्रसाद (Vimla Prasad) का निधन हो गया। उन्‍होंने गुरुवार देर रात अंतिम सांस ली। यह जानकारी खुद रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर के जरिए दी है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया कि मेरी आदरणीय माता जी बिमला प्रसाद अब नहीं रहीं। वे लम्बे समय से बीमार थीं। उन्होंने आगे लिखा कि माता जी पवित्र विचारों और दृढ़ विश्वास की धनी थीं और उन्होंने पार्टी के प्रारम्भिक दिनों से ही संगठन के लिए योगदान दिया। माता जी ने बिहार के ऐतिहासिक जेपी आंदोलन में भी भाग लिया।

एक अन्य ट्वीट में रविशंकर प्रसाद ने लिखा कि पटना प्रवास के दौरान माता जी को महान नेताओं जैसे अटल जी, दीनदयाल जी और नाना जी देशमुख के सत्कार का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि माता जी मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा का स्रोत थीं और उनका आशीर्वाद मेरी सफलता की कुंजी है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

सीएम योगी ने जताया दुख

रविशंकर प्रसाद के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दुख जताया है। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य एवं मा. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को यह दारुण दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!

Exit mobile version