News Room Post

फ्लाइट में यात्री की तबीयत खराब होने पर केंद्रीय मंत्री ने किया इलाज, PM मोदी ने तारीफ कर लिखा, मेरे सहयोगी…

pm modi

नई दिल्ली। किसी भी पेशे में धनार्जन के इतर मानवीय सेवा का अहम किरदार होता है, लेकिन आज के इस घोर कलयुग में लोग पैसों को लेकर इस कदर मशगूल हो चुके हैं कि उन्हें मानवीय सेवा का बोध ही नहीं रहता है, लेकिन आज की इस घोर कलयुगी दुनिया में भी कुछ ऐसे भी फरिश्ते हैं जिन्होंने अपने पेशे में मानवीय सेवा के सिंद्धात को जिंदा रखा हुआ है। इन्हीं लोगों में से एक हैं केंद्रीय मंत्री डॉ भागवत कराड। जी हां…इसका जीता जागता उदारहण हमें तब देखने को मिला जब राजधानी दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट में मंत्री साहब सफर कर रहे थे। तभी अचानक फ्लाइट में सफर कर रहे एक 40 वर्षीय शख्स की एकाएक तबीयत बिगड़ गई और पूरे फ्लाइट में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।

क्रू मेंबर की तरफ से फौरन डॉक्टर को इत्तला किया गया, लेकिन किसी और समस्या की वजह से डॉक्टर साहब को आने में देरी हो गई, तो ऐसी संजीदा स्थिति में मंत्री साहब ‘देवदूत’ की भूमिका निभाते उस व्यक्ति का फौरन उपचार किया। तकरीबन 30 मिनट के उपचार के बाद अब वो शख्स पूरी तरह से अगर दुरूस्त हो पाया। मंत्री जी ने जिस तरह से समय पर उस व्यक्ति की सहायता की वो काफी सराहनीय था। अब इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”सदैव, हृदय से एक चिकित्सक, मेरे सहयोगी द्वारा किया गया शानदार कार्य।”


बता दें, केंद्रीय मंत्री ने जिस मरीज का इलाज किया उसके उपचार के बाद मंत्री साहब ने बताया कि रोगी को बहुत पसीना आ रहा था और उसका ब्लड प्रेसर लो था। मैंने उसके कपड़े उतारे, उसके पैर ऊपर किए। उसकी छाती को रगड़ा और ग्लूकोज दिया। वह 30 मिनट के बाद बेहतर महसूस कर रहा था। अब उसे किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है।

चौतरफा हो रही सराहना

केंद्रीय मंत्री ने जिस तरह से बिगड़ी हुई हालत में यात्री की सहायता की उसकी चौतरफा सराहना हो रही है। सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री भागवत कराड का वीडियो भी वायरल हो रहा है। लोग उनके इस व्यवहार को लेकर उनकी सराहना कर रहे हैं।

Exit mobile version