News Room Post

UP Assembly Election 2nd Phase: आज यूपी की इन 55 सीटों पर वोटिंग, 2017 में ये रहे थे दलों के आंकड़े

लखनऊ। आज यूपी में दूसरे दौर का मतदान है। इस दौर में 55 सीटों पर सभी दलों के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिन सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, वो हैं मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुन्दरकी, बिलारी, चंदौसी, असमोली, संभल, सुआर, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर, मिलक, धनेरा, नौगांव सादात, बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर-मनिहरान, गंगोह, नजीबाबाद, नगीना, बरहापुर, धामपुर, नहटौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली, सहसवान, बिलसी, बदायूं, शेखपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिथारी चैनपुर, ओनला, कतरा, जलालाबाद तिहार, पुवायां, शाहजहांपुर और ददरौल। इन सभी सीटों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोट पड़ेंगे।

इन सीटों पर पिछले चुनाव नतीजों की बात करें, तो बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं। यहां बीजेपी का आंकड़ा 38 सीटों पर जीत का था। सपा को यहां 15 सीटें मिली थीं। वहीं, कांग्रेस को 2 सीटें हासिल हुई थीं। जबकि, बीएसपी को एक भी सीट नहीं मिली थी। खास बात ये कि यहां से सबसे ज्यादा 11 मुसलमान उम्मीदवार जीते थे। हर बार की तरह सपा-आरएलडी गठबंधन, बीएसपी ने मुसलमान उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन यानी AIMIM के भी उम्मीदवार मैदान में हैं। इस दौर के बाद यूपी में 5 और दौर की वोटिंग होनी है।

10 फरवरी को पहले दौर की वोटिंग में 58 सीटों पर लोगों ने अपने अधिकार का प्रयोग किया था। इस दौर में सबसे ज्यादा सुरक्षा, रोजगार और गन्ना मूल्य के मुद्दे हावी दिखे थे। चुनाव आयोग और प्रशासन के काफी जद्दोजहद के बावजूद पहले दौर में 60 फीसदी से कुछ ज्यादा औसत वोटिंग हुई थी। गाजियाबाद, साहिबाबाद और नोएडा में काफी कम वोट पड़े थे। ऐसे में इस बार चुनाव आयोग ने दूसरे दौर में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाने के लिए तैयारी की है। इसमें कितनी सफलता मिलती है, ये शाम को पता चलेगा।

Exit mobile version