News Room Post

UP Assembly Election 3rd Phase: आज यूपी की 59 सीटों पर वोटिंग, 627 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

yogi akhilesh maya sonia

लखनऊ। आज यूपी में विधानसभा चुनाव का तीसरा दौर है। इस दौर में 16 जिलों की 59 सीटों पर पर वोट डाले जा रहे हैं। इस दौर में 2.15 करोड़ मतदाता हैं। जो कुल 627 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। जिन जिलों में आज मतदान हो रहा है, वे हैं कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर शहर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर। इन जिलों की जिन सीटों पर आज वोट पड़ रहे हैं, वे हैं फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, मरहारा, जलेसर, सादाबाद, सिकंदराराऊ, टूंडला, जसराना, सिरसागंज, कासगंज, हाथरस, किशनी, करथल, कायमगंज, पटियाली, अलीगंज, एटा, अमनपुर, मैनपुरी, भोगांव, अमृतपुर, फर्रुखाबाद, बिजनौर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज, अकबरपुर-रनिया, सिकंदरा, भरथना, बिधुना, औरैया, रसूलाबाद, सीसामऊ, किदवई नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर, घाटमपुर, माधौगढ़, कालपी, भोगनीपुर, बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर, उरई, बबीना, झांसी शहर, मऊरानीपुर, गरौठा, ललितपुर, महरौली, दिबियागंज, गोविंदनगर, महोबा, चरखारी, जसवंतनगर, इटावा, आर्य नगर, हमीरपुर और राठ।

इस दौर में तमाम बड़े नेता भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें सबसे अहम हैं सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव। अखिलेश ने करहल सीट से पर्चा भरा है और उनके सामने मोदी सरकार के मंत्री और एक जमाने में अखिलेश के पिता मुलायम सिंह के करीबी रहे एसपी सिंह बघेल। वहीं, अखिलेश के चाचा और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी जसवंतनगर सीट से मैदान में हैं। वो पहले भी इसी सीट से जीतते आए हैं। बीएसपी में कद्दावर नेता रहे और पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय सादाबाद सीट से मैदान में उतरे हैं। वहीं, बीजेपी के सतीश महाना महाराजपुर, पूर्व आईपीएस और कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण कन्नौज से हैं। सीसामऊ सीट पर सपा के सिटिंग विधायक और कद्दावर नेता इरफान सोलंकी और फर्रुखाबाद से कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस खुर्शीद तीसरे दौर में दम लगा रहे हैं।

इससे पहले यूपी चुनाव के दो दौर हो चुके हैं। 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर वोट पड़े थे, जबकि 14 फरवरी को 55 सीटों पर मतदान हुआ था। यूपी में आज के बाद अभी 4 और दौर के मतदान होने हैं। जिन इलाकों में वोटिंग हो चुकी है, वे सपा-आरएलडी का गढ़ मानी जाती हैं। वहीं, आज जिन इलाकों में वोट पड़ रहा है, वहां भी सपा और बीएसपी के अलावा पिछली बार बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, 10 मार्च को नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा कि किसके पक्ष में जनता ने वोट दिया है।

Exit mobile version