News Room Post

UP Assembly Election 4th Phase: आज यूपी की इन 59 सीटों पर मतदान, अवध पर जीत के लिए है जंग

लखनऊ। यूपी में तीन दौर के मतदान के बाद आज वोटिंग का चौथा दौर है। इस दौर में राज्य के 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर विधायकों को चुनेंगे। यहां 625 प्रत्याशी मैदान में हैं। आज की वोटिंग मुख्य रूप से अवध के इलाके और बुंदेलखंड की कुछ सीटों पर हो रही है। इस दौर में राजधानी लखनऊ की विधानसभा सीटें भी हैं। सूबे में बीजेपी दोबारा सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है। वहीं, समाजवादी पार्टी और बीएसपी भी सरकार बनने का दावा कर रही हैं। ऐसे में अवध प्रांत पर सभी दलों की नजर टिकी हुई है। पिछले चुनाव में इस दौर में 60 सीटें थीं। तब बीजेपी ने इनमें से 51 सीटें जीती थीं। जबकि, 1 सीट उसकी सहयोगी अपना दल (एस) को मिली थी। सपा को 2017 में इनमें से 4 और बीएसपी-कांग्रेस को 2-2 सीटें हासिल हुई थीं।

जिन सीटों पर आज मतदान हो रहा है, उनमें बीसलपुर, मोहम्मदी, पीलीभीत, पूरनपुर, बरखेड़ा, महोली, फतेहपुर, सीतापुर, कस्त, पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, सफीपुर, श्रीनगर, लहरपुर, बिस्वाणि, धौरहरा, लखीमपुर, हरगांव, सेवता, महमूदाबाद, खागा, सिधौली, मिश्रिख, सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ, संड, बांदा, नारायणी, बिलग्राम-मल्लावां, बालामऊ, संडीला, मलिहाबाद, हुसैनगंज, बांगरमऊ, मोहान, उन्नाव, आया शाह, भगवंतनगर, पुरवा, बख्शी का तालाब, सरोजिनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज, हरचंदपुर, रायबरेली, सारेनीक, ऊंचाहार, बछरावां, तिन्दवारी, बबेरू, जहानाबाद, बिन्दकी हैं।

इससे पहले यूपी में 3 दौर की वोटिंग हो चुकी है। 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर वोट पड़े थे। इसके बाद दूसरे दौर में पश्चिमी यूपी की ही 55 सीटों पर वोटिंग हुई। जबकि, तीसरे दौर में 20 फरवरी को 59 सीटों पर वोट पड़े। आज के दौर के बाद यूपी में अभी चुनाव के 3 और दौर रह जाएंगे। आखिरी वोटिंग 7 मार्च को होगी और 10 मार्च को काउंटिंग के बाद पता चल जाएगा कि यूपी में किस पार्टी के प्रति वोटरों ने अपना रुझान दिखाया है।

Exit mobile version