लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के तहत गुरुवार को शाम पांच बजे तक 57.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने यह जानकारी दी। चुनाव आयोग ने कहा, “पहले चरण में शाम पांच बजे तक 57.79 प्रतिशत मतदान हुआ है।” हालांकि चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि ये अनुमानित आंकड़े हैं, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के डेटा को शामिल करने में समय लग सकता है। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक आगरा में 56.52 फीसदी, अलीगढ़ में 57.25 फीसदी, बागपत में 61.25 फीसदी, बुलंदशहर में 60.57 फीसदी, गौतमबुद्ध नगर में 53.48 फीसदी, गाजियाबाद में 52.43 फीसदी, हापुड़ में 60.53 फीसदी, मथुरा में 58.12 फीसदी, मेरठ में 58.23 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 62.09 फीसदी और शामली में 61.75 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। यहां आप देख सकते हैं यूपी चुनाव की पल-पल की खबरें LIVE…
उत्तर प्रदेश विधानसभा की कुल 403 सीटों में से सात चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण की 58 सीटों पर गुरुवार को मतदान हो रहा है। इस चरण में कुल 634 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 73 महिलाएं हैं। 11 जिलों के 10,853 पोलिंग स्टेशन के 26,027 मतदान केंद्रों पर 2.28 करोड़ मतदाता (1.04 करोड़ महिलाओं सहित) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
अपडेट-
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के शाम 5 बजे तक 57.79% मतदान हुआ।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के शाम 5 बजे तक 57.79% मतदान हुआ। #UttarPradeshElections2022
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2022
यूपी सरकार में मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि, मुझे लगता है पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गठबंधन का सूपड़ा साफ है। क्योंकि गठबंधन समाजवादी पार्टी के साथ है। जिनके समय में दंगा हुआ, पलायन हुआ, गुंडाराज हुआ। ये गठबंधन दिल्ली का गठबंधन है दिलों का गठबंधन नहीं है।
मुझे लगता है पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गठबंधन का सूपड़ा साफ है। क्योंकि गठबंधन समाजवादी पार्टी के साथ है। जिनके समय में दंगा हुआ, पलायन हुआ, गुंडाराज हुआ। ये गठबंधन दिल्ली का गठबंधन है दिलों का गठबंधन नहीं है: उ.प्र. सरकार में मंत्री सुरेश राणा, शामली pic.twitter.com/S571XvPFt6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2022
-वोटिंग के बीच सहारनपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने गन्ना किसानों को फायदा पहुंचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को सम्मान से जीने देना हमारी प्राथमिकता है।
-उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को फिर झटका लगा है। प्रियंका मौर्य के बाद कांग्रेस की एक और पोस्टर गर्ल वंदना सिंह ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। वंदना का आरोप है कि उन्होंने टिकट मांगा था, लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया।
-बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए आरएलडी चीफ जयंत चौधरी पर निशाना साधा है। अमित ने लिखा है कि जयंत चौधरी के लिए यह कितना जिम्मेदाराना है कि वे इसलिए वोट न डाले, क्योंकि उनकी चुनावी रैली है? वह क्या संदेश दे रहे हैं? क्या उन्होंने जीतने की चाहत को पहले ही छोड़ दिया है, जब वे खुद वोट डालने को लेकर गंभीर नहीं हैं तो लोग आरएलडी को वोट क्यों करें?
How responsible is it for Jayant Chaudhary to not go out and vote because he has an election rally? What message is he sending? Has he already abandoned the idea of winning? Why should people come out and even consider the RLD when he isn’t serious about casting his vote?
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 10, 2022
-यूपी में अब तक 20.3 फीसदी औसत मतदान हो चुका है।
-11:00 बजे तक बुलंदशहर में 21.62 फीसदी, अलीगढ़ में 17.91 फीसदी, बागपत में 22.77 फीसदी, नोएडा में 18.43 फीसदी, मेरठ में 17 फीसदी और मथुरा में 20.01फीसदी वोटिंग हो चुकी है।
-हापुड़ जिले में 11 बजे तक औसत 22.8 फीसदी मतदान हुआ है।
-मेरठ में 110 साल की शीश कौर ने वोट डाला। उन्हें राज्य की सबसे बुजुर्ग महिला कहा जाता है।
-मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत ने परिवार के सदस्यों के साथ वोट डाला।
-आगरा में अब तक 20 फीसदी से ज्यादा वोटिंग।
-नोएडा में 11 बजे तक औसतन 20 फीसदी वोटिंग।
-योगी के मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार कपिलदेव ने कहा कि किसान आंदोलन का असर नहीं। बीजेपी की जीत का दावा।
-कर्नाटक का हिजाब विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कांग्रेस के नेता और वकील कपिल सिब्बल ने अर्जी दाखिल की है। उन्होंने 9 जजों की बेंच से सुनवाई करने की गुजारिश की है। चीफ जस्टिस ने कहा कि अभी कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है।
-बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार ने दावा किया कि यूपी में बीएसपी सरकार बनाएगी।
-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट। विकास की कही बात।
न्यू यूपी का नया नारा :
विकास ही विचारधारा बने!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 10, 2022
-यूपी के सीएम रहे स्वर्गीय कल्याण सिंह की पत्नी रमावती देवी ने डिबाई में डाला वोट। उनके पौत्र और यूपी के मंत्री संदीप सिंह बीजेपी उम्मीदवार हैं।
-सपा की सहयोगी आरएलडी के चीफ जयंत चौधरी मथुरा में वोट डालने नहीं जाएंगे। चुनावी रैली की वजह से वोट नहीं डालने जा रहे जयंत।
-कैराना की बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह ने कहा कि विकास के अलावा सुरक्षा के मुद्दे पर वोटिंग होगी।
-मथुरा के गानठोली गांव में भीड़ को तितर-बितर करन के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।
-किसान नेता राकेश टिकैत के इलाके मुजफ्फरनगर में सुरक्षा का मुद्दा बड़ा।
-चुनाव आयोग के मुताबिक हर जगह शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। कहीं भी हिंसा या बूथ कैप्चरिंग की कोई घटना अब तक नहीं हुई है।
-नोएडा से बीजेपी प्रत्याशी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने कहा कि पहले की सरकारों ने जवानों के हाथ बांध दिए थे।
-यूपी के 11 जिलों में ढाई घंटे में करीब 8 फीसदी वोटिंग हुई है।
-मथुरा में 8.36 फीसदी, हापुड़ में 8.16 फीसदी, मेरठ में 9 फीसदी, बुलन्दशहर में 7.34 फीसदी, बागपत 8.2 फीसदी, गाज़ियाबाद में 8 फीसदी, आगरा में 8.1 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। हर जगह वोटरों की लंबी कतारें हैं।
-अब तक औसतन 7 फीसदी वोटिंग का अनुमान।
-बड़ौत के कोतवाली क्षेत्र के कोताना के जनता जूनियर हाईस्कूल में फर्जी वोट डालने आए युवक को पकड़ा गया।
-बागपत जिले के खेकड़ा में बूथ संख्या 245 पर ईवीएम मशीन 30 मिनट से बंद।
-सपा ने आरोप लगाया है कि कैराना में गरीब वोटरों को लाइनों से हटाकर वापस भेजा जा रहा।
-किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जो भी जीते वो जनता के प्रति रवैया ठीक रखे। तानाशाही नहीं चलेगी। बाकी हमारा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं।
-बागपत में लंबी लाइनों में लगकर लोग मतदान कर रहे हैं।
People queue up at Jain Inter College in Baghpat as they cast their votes for the first phase of #UttarPradeshElections pic.twitter.com/0bY5UNDIp0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
-केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा- मुजफ्फरनगर की जनता ने मुझे हमेशा आशीर्वाद दिया है। इस बार भी बीजेपी की जीत तय।
-नोएडा और शामली में भी शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है वोटिंग।
Voting underway in Jewar (pics 1 & 2) and Shamli (pics 3 & 4) in the first phase of #UttarPradeshElections2022
Polling underway in 58 Assembly constituencies of the State today pic.twitter.com/T30kG7FRp1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
-बिजौली सीट पर 90 साल की प्रकाशी देवी ने वोट डाला।
-मथुरा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा ने किया मतदान।
-आगरा में महिला वोटर कानून और व्यवस्था के मसले पर संतुष्टि दिखाती दिखीं, युवाओं ने रोजगार के मुद्दे को बड़ा बताया।
-मेरठ में कोहरे के कारण कई जगह मतदान केंद्रों पर वोटर अभी तक नहीं पहुंचे।
-मेरठ कैंट में पोलिंग बूथ नंबर 20 पर भी ईवीएम खराब होने की खबर।
-मुजफ्फरनगर के इस्लामिया इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने के कारण 1 घंटे देरी से वोटिंग शुरू हुई। सपा ने मेरठ में अधिकारियों पर वोटिंग न शुरू कराने का आरोप लगाया।
मेरठ की किठौर-46 विधानसभा सीट के बूथ संख्या 82 पर लंबी कतार लग चुकी है लेकिन अधिकारी मतदान शुरू नहीं करा रहे हैं। चुनाव आयोग से अनुरोध है कि तत्काल संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराएं।@ECISVEEP
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 10, 2022
-राहुल गांधी ने ट्वीट में वोटिंग करने की अपील अपने ही अंदाज में की है।
देश को हर डर से आज़ाद करो-
बाहर आओ, वोट करो!— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 10, 2022
-आगरा की बाह सीट के छदामीपुरा में सपा और बीएसपी का पोलिंग एजेंट बनाने से इनकार के आरोप के बाद हंगामा।
-मुजफ्फरनगर के इस्लामिया इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब है। अब तक यहां वोटिंग शुरू नहीं हो सकी थी।
-वोटिंग से पहले मथुरा के गोवर्धन मंदिर पहुंचे यूपी के ऊर्जा मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा।
UP Minister and BJP candidate from Mathura, Shrikant Sharma offers prayers at Govardhan Temple here, as voting for the first phase of #UttarPradeshElections gets underway. pic.twitter.com/8KIgMcENNO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
-आगरा के भोला गुलाब चंद इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 302 में ईवीएम में प्रॉबलम होने से आधे घंटे देरी से शुरू हुआ मतदान, आगरा कैंट स्थित एसडीएम केंद्र के बूथ संख्या 175 की ईवीएम खराब हुई।
-मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर भी आप आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत 12 निर्धारित आईडी दिखाकर वोट डाल सकते हैं।
-आगरा ग्रामीण से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व गवर्नर बेबी रानी मौर्य ने कहा कि उनको भरोसा है कि सुशासन के लिए लोग एक बार फिर बीजेपी को वोट देंगे।
#UttarPradeshElections2022 | I am confident that the citizens will vote in favour of Bharatiya Janata Party for good governance in the State, says BJP candidate from Agra Rural, Baby Rani Maurya
Polling is being held in 58 Assembly constituencies today; 623 candidates in fray pic.twitter.com/mdHfCoF2iU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
-मोदीनगर में गदाना गांव में बूथ संख्या 92 पर बिजली न होने से मतदान शुरू नहीं हो सका। इससे वहां के वोटरों में नाराजगी देखी गई।
-सरधना सीट से बीजेपी प्रत्याशी संगीत सोम ने कहा कि इस बार ज्यादा वोटों से जीत होगी। उन्होंने अखिलेश और जयंत चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि दो लड़कों की जोड़ी पहले भी आई थी, लेकिन दोनों लड़के अखिलेश और जयंत का खेल बिगड़ गया है।
उत्तर प्रदेश: हापुड़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। तस्वीरें मतदान केंद्र संख्या 257 की हैं। #UPElections2022 pic.twitter.com/YGCFbAjE5v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2022
-मथुरा में योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि एक बार हम फिर से प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेंगे।
-सीएम योगी ने भी ट्वीट कर यूपी की 58 सीटों के वोटरों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।
आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है।
आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा।
आपका एक ‘वोट’ अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा।
इसलिए ‘पहले मतदान फिर जलपान’ तब अन्य कोई काम…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 10, 2022
-चुनाव आयोग 50 प्रतिशत पोलिंग बूथों की वेबकास्टिंग करा रहा है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए वोटिंग पर सीधी नजर रखी जा रही है।
-आगरा दक्षिण, एत्मादपुर और फतेहाबाद सीटों के पोलिंग बूथ पर वोटरों की लंबी कतार लगी होने की जानकारी मिली है।
-वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2022
-यूपी विधानसभा के चुनाव के लिए पहले दौर की वोटिंग जारी है। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं।
-आज पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर वोटिंग है।
-आज 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।
-आज 73 महिला प्रत्याशी भी मैदान में हैं।
-बीजेपी के 58, सपा के 28, आरएलडी के 29, बीएसपी के 58, कांग्रेस के 58, आम आदमी पार्टी के 54 और निर्दलीय एवं अन्य दलों के 338 उम्मीदवार आज मैदान में हैं।
-आज की वोटिंग के लिए 10853 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।
-26027 पोलिंग बूथ पर लोग अपने वोट डालेंगे।
-2.28 करोड़ वोटर आज अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे।
-वोटरों में 1.24 करोड़ पुरुष हैं और 1.04 करोड़ वोटर महिला हैं।
-2017 में इन 58 सीटों में से 53 बीजेपी ने जीती थीं।
-पिछले चुनाव में इन सीटों में से 2 सपा, 2 बीएसपी और 1 आरएलडी को मिली थीं।