News Room Post

UP Assembly Elections: चुनाव के लिए BSP ने अपने पहले प्रत्याशी का किया एलान

नई दिल्ली। उत्तर प्रर्देश में चुनावी बिगुल बज चुका है ऐसे में सभी पार्टियां जीत दर्ज करने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। बहुजन समाज पार्टी भी इसमें पीछे नहीं है पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश में अपने पहले प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। पार्टी ने रमेश यादव को बिठूर से अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें, बीएसपी की ओर से पहले प्रत्याशी की घोषणा के लिए बाकायदा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सेक्टर प्रभारी नौशाद अली और भीमराव अंबेडकर की मौजूदगी में रमेश यादव को विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया गया। सूत्रों की माने तो बसपा में 5 और सीटों को जल्द ही जारी किया है। कहा जा रहा है पार्टी की ओर से जल्द ही कानपुर देहात की विधानसभा भोगनीपुर से मुस्लिम प्रत्याशी के रूप में जुनैद पहलवान को उतारा जा सकता है। बिल्हौर में मनोज दिवाकर पर पार्टी दांव लगाएगी। इन्हीं में से एक सुरक्षित मानी जाने वाली घाटमपुर सीट से एक वर्तमान ब्लॉक प्रमुख को पार्टी अपना प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है।

बसपा के 2008 से कार्यकर्ता रहे हैं रमेश यादव

बिठूर विधानसभा सीट से बसपा के पुराने विश्वासपात्र रहे रमेश यादव 2008 से पार्टी कार्यकर्ता रहे हैं। पार्टी की ओर से इन्हें कई तरह की जिम्मेदारी भी सौंपी जा चुकी है। रमेश यादव की पत्नी के साथ ही परिवार के सदस्य ग्राम प्रधानी से लेकर जिला पंचायत तक में चुने जा चुके हैं।

Exit mobile version