News Room Post

यूपी के बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या पर योगी सरकार ने दिया सख्त आदेश, एक गिरफ्तार

नई दिल्ली। यूपी के बुलंदशहर में अनूपशहर कोतवाली के गांव पगोना में 27 अप्रैल की देर रात धारदार हथियारों से काटकर दो साधुओं की हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पहुंचे तो उन्हें साधुओं के खून से लथपथ शव पड़े मिले। साधुओं की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। इस वारदात के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस हत्या को लेकर एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।

पगोना में स्थित शिव मंदिर पर पिछले करीब 10 वर्षों से साधु जगनदास (55 वर्ष) और सेवादास (35 वर्ष) रहते थे। दोनों साधु मंदिर में रहकर पूजा-अर्चना में लीन रहते थे। पूरी घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

इसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि “बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली के गांव पगोना में स्थित शिव मंदिर में दो बाबा मंदिर में रहकर पूजा अर्चना करते थे। इसी मंदिर पर एक नशेड़ी व्यक्ति अक्सर आता था। दो-तीन दिन पहले इसी नशेड़ी द्वारा बाबाओं का चिमटा गायब कर दिया था। इस पर बाबाओं ने उसे खूब फटकार लगाई थी। यही बात इसके अदंर रही होगी और इसी कारण इसने तलवार से दोनों बाबाओं की हत्या कर दी है। पुलिस ने अभियुक्त को 2 किमी आगे से अर्धनग्न अवस्था में गिरफ्तार किया है। अभी अभियुक्त से पूछताछ जारी है। यहां पर कानून व्यवस्था सामान्य है।”


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम पगौना, थाना अनूपशहर, जनपद बुलंदशहर में हुई इस हत्या की घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंच कर घटना के सम्बन्ध में विस्तृत आख्या देने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version