News Room Post

UP Election: तीसरे चरण के प्रचार में पार्टियों ने झौंकी ताकत, सपा ने मुलायम सिंह पर लगया दांव तो भाजपा ने पड़ोसी राज्य से बुलाई फौज

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान हो चुका है। अब तीसरे चरण में बीजेपी और समाजवादी गठबंधन ने एक दूसरे को पछाड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक दी हैं। तीसरे चरण में 59 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण के मतदान से पहले राजनीतिक पार्टियां वोटर्स को लुभाने के लिए जमीनी स्तर पर धुंआधार प्रचार कर रही हैं। एक तरह जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद अध्‍यक्ष जयंत चौधरी ने खुद प्रचार-प्रसार का मोर्चा संभाला हुए हैं तो वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने भी शूरवीरों को चुनावी रण में प्रचार के लिए उतारा हुआ है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा को प्रचार की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी की जनता को वर्चुअली संबोधित कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने अब पड़ोसी राज्यों के कार्यकर्ताओं को भी प्रचार करने का जिम्मा सौंपा है। गौरतलब है कि, तीसरे चरण में 59 सीटों पर होने वाले चुनाव का बड़ा हिस्सा मध्य प्रदेश की सीमा से लगने वाले क्षेत्र में हैं, इसलिए वहां के कार्यकर्ता ज्यादा सक्रिय हैं। बीजेपी ने अपने राजनीतिक कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज मध्य प्रदेश से लाकर यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों में उतारी हुई है, जिनका नेतृत्व शिवराज सरकार के मंत्री और विधायक कर रहे हैं। इसी कड़ी में भिंड जिले के तमाम बीजेपी कार्यकर्ता इटावा, मैनपुरी और शिकोहाबाद में सक्रिय हैं। कार्यकर्ता अपने नाते-रिशतेदारों में जाकर वोटर्स को साधने में जुटे हुए हैं।

दोनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में एक-दूसरे के यहां व्यापार और रोजगार करने वालों में मतदाताओं का बड़ा तबका है। इसी तबके को साधने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है। अब सीमावर्ती क्षेत्रों के मतदाता किसको अपना नेता चुनते हैं, इसका खुलासा तो 10 मार्च को ही होगा।

Exit mobile version