News Room Post

Election: पहली बार मुस्लिमों के बारे में CM योगी ने दिया बयान, कहा- मेरा उनसे रिश्ता…

cm yogi uttar pardesh election

नई दिल्ली। विपक्ष लगातार ये बात कहता कि यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है। विपक्ष कहता है कि योगी के शासन में मुसलमानों को दबाया और कुचला जा रहा है। विपक्ष के इन सारे आरोपों का जवाब सीएम योगी ने पहली बार दिया है। ‘न्यूज 18’ न्यूज चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने एक सवाल के जवाब में मुस्लिमों से अपने रिश्ते की बात की। योगी ने सवाल के जवाब में कहा, ‘मेरा मुसलमानों से वही रिश्ता है, जो उनका मुझसे है।’ इसके और विस्तार में जाते हुए उन्होंने कहा कि जो भी भारत और भारतीयता की बात करता है, उससे हमेशा लगाव रहा है और रहेगा।

योगी ने मुसलमानों से अपने रिश्ते के बारे में सवाल को और आगे बढ़ाते हुए कई उदाहरण दिए, जो उनके और पीएम नरेंद्र मोदी के शासन के दौरान हो रहे हैं। योगी ने कहा कि मेरी सरकार में मोहसिन रजा मंत्री हैं। इसी तरह केंद्र की मोदी सरकार में मुख्तार अब्बास नकवी भी मंत्री हैं। उन्होंने केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान का भी उदाहरण दिया। योगी ने कहा कि सरकारी योजनाओं को उन्होंने बिना किसी भेदभाव के लागू किया है और केंद्रीय योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को दिया है।

योगी ने ये भी साफ कर दिया कि किसी भी सूरत में बीजेपी की सरकारें तुष्टीकरण की नीति पर नहीं चलेंगी। उन्होंने कहा कि साल 2014 के बाद से तुष्टीकरण की राजनीति खत्म हो गई है। योगी ने कहा कि यूपी में बिना जाति या धर्म देखे, हर किसी को सबका साथ, सबका विकास की नीति से जोड़ा गया है। उन्होंने इंटरव्यू में साफ कर दिया कि दोबारा सरकार बनने के बाद भी गुंडों और माफिया के खिलाफ सरकार का अभियान पहले की तरह ही जारी रहेगा।

Exit mobile version