News Room Post

UP: अनुपूरक बजट को आम लोगों की भलाई में खर्च करने की तैयारी कर रहे CM योगी, यूपी को मिलेगा योजनाओं का तोहफा

CM yogi

नई दिल्ली। अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में सीएम योगी आदित्नाथ की सरकार बजट नहीं ला सकेगी। इस वजह से इस महीने होने वाले विधानमंडल के मॉनसून सत्र में सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी अनुपूरक बजट आएगा। इस अनुपूरक बजट को आम लोगों की भलाई के लिए खर्च करने के वास्ते सीएम योगी यूपी को योजनाओं का तोहफा देंगे। सरकारी सूत्रों के अनुसार अनुपूरक बजट से एक्सप्रेस-वे, जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी और कई शहरों में चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट्स को धन दिया जाएगा। इसके अलावा गरीबों और वंचितों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत भी सीएम योगी करेंगे। सरकार ने तय किया है कि दिवाली के दौरान गंगा एक्सप्रेस-वे को बनाने का काम शुरू कर दिया जाए। इसके लिए जमीन खरीदने में रकम खर्च की जाएगी।

उधर, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे करीब-करीब तैयार है। इसका लोकार्पण भी इसी महीने हो सकता है। इसके बावजूद इस एक्सप्रेस-वे को सजाने-संवारने के लिए धन की व्यवस्था भी अनुपूरक बजट से की जाएगी। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे भी योगी सरकार बनवा रही है। इसका करीब 30 फीसदी काम बचा है। इसे पूरा कराने के लिए भी अनुपूरक बजट में धन की व्यवस्था होनी तय है। सीएम योगी यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं। इसके लिए विभागों को काम सौंपा गया है। इसका पूरा खाका इन्वेस्ट इंडिया ने तैयार किया है।

नोएडा के पास जेवर एयरपोर्ट भी बनना शुरू हो जाएगा। यहां बसे लोगों को दूसरी जगह ले जाकर उन्हें घर देने होंगे। इसके लिए भी अनुपूरक बजट में व्यवस्था की जाएगी। कानपुर और आगरा मेट्रो के अलावा गोरखपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिली हुई है। इनके लिए भी योगी अच्छी-खासी रकम की व्यवस्था कर सकते हैं। नए मेडिकल कॉलेज, स्कूल, गरीब परिवारों को मुफ्त राशन के लिए भी बजट में सीएम योगी व्यवस्था रख सकते हैं।

यूपी में अगले साल की पहली तिमाही के दौरान ही विधानसभा के चुनाव हो जाएंगे। इस वजह से सरकार पूरा बजट चुनाव के बाद ही ला सकेगी। अब अनुपूरक बजट लाने के बाद फरवरी के सत्र में चार महीने का लेखानुदान लेकर आएगी। ऐसे में अनुपूरक बजट से आम लोगों के हित के कामों को गति देने की तैयारी सीएम योगी ने की है।

Exit mobile version