News Room Post

UP: CM योगी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, कहा- अपना क्रम आने पर अवश्य लगवाएं ‘टीका जीत का’

Yogi Adityanath

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दूसरी डोज ले ली है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई।इसकी जानकारी सीएम योगी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। इस दौरान सीएम योगी एक बार फिर लोगों से कोरोना की वैक्सीन लगवाने की अपील की। बता दें कि  सीएम योगी ने 5 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। सीएम योगी ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, ”आज स्वदेशी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज प्राप्त कर मन प्रफुल्लित है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में कोरोना वैक्सीन का यह ‘सुरक्षा कवच’ सभी नागरिकों को मुफ्त प्रदान किया जा रहा है। आप सब लोग भी अपना क्रम आने पर अवश्य लगवाएं ‘टीका जीत का’। तभी कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में जाकर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली। वहां पर उन्होंने वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी ली। निदेशक ने उन्हें बताया कि अब तक सिविल अस्पताल में सबसे अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जो कि लखनऊ में किसी भी अस्पताल में लगाई जाने वाली वैक्सीन की सर्वाधिक डोज है। सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र सुंदरियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए सोमवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल पहुंचे। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने सिविल अस्पताल की सराहना भी की।

योगी आदित्यनाथ ने निदेशक से पूछा कि आपके यहां वैक्सीन की कोई कमी तो नहीं है या और कोई समस्या हो तो बताइए। निदेशक ने उन्हें बताया कि वैक्सीन पर्याप्त संख्या में मिल रही है और अलग-अलग बूथ बनाकर सभी का टीकाकरण किया जा रहा है। किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है।

Exit mobile version