News Room Post

यूपी कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रियंका गांधी ने की निंदा

उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर में हुई सीएए विरोधी हिंसा में कथित संलिप्तता के आरोप में आलम को लखनऊ पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार किया।

Priyanka Gandhi and Yogi Adityanath

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम की यूपी पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी पर मंगलवार को योगी सरकार की आलोचना की। उन्होंंने यूपी पुलिस के इस कदम को अलोकतांत्रिक और दमनकारी बताया है। ट्विटर पर प्रियंका ने इस मामले को लेकर दो ट्वीट किए हैं।

प्रियंका ने ट्वीट किया, “कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जनता के मुद्दों पर आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भाजपा सरकार यूपी पुलिस को दमन का औजार बनाकर दूसरी पार्टियों को आवाज उठाने से रोक सकती है, हमारी पार्टी को नहीं। देखिए किस तरह यूपी पुलिस ने हमारे अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष को रात के अंधेरे में उठाया।”


उन्होंने आगे कहा, “पहले फर्जी आरोपों को लेकर हमारे प्रदेश अध्यक्ष को चार ह़फ्तों के लिए जेल में रखा। ये पुलिसिया कार्रवाई दमनकारी और आलोकतांत्रिक है। कांग्रेस के सिपाही पुलिस की लाठियों और फर्जी मुकदमों से नहीं डरने वाले।”

उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर में हुई सीएए विरोधी हिंसा में कथित संलिप्तता के आरोप में आलम को लखनऊ पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार किया।

Exit mobile version