News Room Post

UP: क्या आप भी करते हैं लोगों के घर के बाहर गाड़ी पार्क तो संभल जाएं, अब एक कॉल पर कटेगा चालान

PARKING..

नई दिल्ली। अगर आप भी किसी के भी घर के बाहर गांड़ी खड़ी कर देते हैं तो अब आपको ऐसा करना महंगा पड़ सकता है। दरअसल, अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाई करने के लिए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने नंबर जारी किए हैं जिसपर कॉल कर आप उस चालक की शिकायत कर सकते हैं। बता दें, बीते कई दिनों से ट्रैफिक पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि लोग उनके घरों के सामने आकर गाड़ी खड़ी कर देते हैं। जिसके बाद अब लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस की ओर से तीन नंबर जारी किए गए हैं। अब इन नंबरों (9454405155, 6389304141, 638930424) पर कॉल करके आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंचकर उचित कार्रवाई साथ ही इस दौरान घरों के आगे गाड़ी पार्क करने वालों के चालान भी काटे जाएंगे।

एडीसीपी ट्रैफिक आरके सिंह ने इसे लेकर जानकारी देते हुए कहा कि अक्सर ये देखने को मिलता है कि लखनऊ शहर में लोगों के घरों के सामने दूसरे लोग अपनी गाड़ियों को पार्क कर चले जाते हैं, बीते कई दिनों से उन्हें इसकी शिकायतें भी मिल रही थी। जिसके बाद एडीसीपी ट्रैफिक ने ये अपील करते हुए कहा कि किसी के भी घर के आग गाड़ी खड़ी ना करें, क्योंकि जो उस घर का मालिक है, जब वह अपनी गाड़ी बाहर निकालना चाहते हैं तो उसे परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी परेशानी को देखते हुए अब लोग डायल 112 ट्रैफिक पुलिस लाइन को कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Exit mobile version