News Room Post

यूपी के इटावा में सड़क हादसा, पिकअप और ट्रक की जोरदार टक्कर, 6 किसानों की मौके पर ही मौत

नई दिल्ली। यूपी के इटावा में मंगलवार की रात को पिकअप और ट्रक की जोरदार टक्कर होने से 6 किसानों की मौत हो गई है। इस हादसे में एक अन्य घायल भी बताया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जे में लिया और घायल को इलाज के लिए सैफई मिनी पीजीआई में भर्ती करवाया है।

एसपी सिटी आर सिंह ने बताया कि यह हादसा फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे-2 पर हुआ जहां, पिकअप में सवार किसान सब्जी बेचने के लिए बाजार जा रहे थे। हादसे में 6 किसानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल एक किसान को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि इसके पहले शनिवार देर रात उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में डीसीएम और ट्रक की जोरदार टक्कर में 26 मजदूरों की मौत हो गई थी। जिसमें 34 लोग घायल हो गए थे। इस हादसे के शिकार हुए ज्यादातर लोग बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के थे। हादसे के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया था। वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे के बाद कार्रवाई करते हुए दो थानाध्यक्षों को निलंबित कर दिया था।

औरैया की घटना शनिवार तड़के 3.30 तीन बजे हुई थी। हादसे के समय अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में काफी दिक्कत आई थी। प्रशासन के साथ आसपास के लोगों ने मदद की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था।

Exit mobile version