News Room Post

योगी सरकार आतंकी हमले में शहीद हुए जवान के परिवार को देगी 50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी

लखनऊ। यूपी सरकार ने घोषणा की है कि राज्य के निवासी सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों की शहादत पर शहीद के परिवारों की आर्थिक मदद की जाएगी। और साथ ही शहीद परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और शहीद के नाम पर एक सड़क का नामकरण भी किया जायेगा।

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान अश्विनी कुमार यादव के परिवार को भी शासकीय प्रावधानों के अनुरूप सहायता दी जाएगी।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर कहा कि मैं सभी शहीदों को पुन: नमन करता हूं। हमें एवं पूरे देश को आप पर गर्व है।

आपको बता दें कि बुधवार को समाजवादी पार्टी ने जवानों की जाति देखकर उनके परिवारों को मदद करने का आरोप यूपी सरकार पर लगाया था। मांग की थी कि आतंकी हमले में शहीद हुए गाजीपुर निवासी सीआरपीएफ जवान अश्विनी कुमार यादव के परिवार को भी 50 लाख रुपये की सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। जिसके बाद योगी सरकार ने बयान जारी किया है।

Exit mobile version