News Room Post

Love Jihad: एटा में जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला, एक महिला समेत 8 आरोपी गिरफ्तार

Love Jihad

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर योगी सरकार ने जब से अध्यादेश पारित किया है, जब से कई मामले सामने आए और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ऐसे में एक नया मामला यूपी के एटा (Etah) से सामने आया है। जहां 21 वर्षीय एक युवती का जबरन धर्म परिवर्तन (Conversion) कराकर शादी कराने की कोशिश की जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह (Sunil Kumar Singh) के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सभी आरोपियों को उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत गिरफ़्तार किया गया है। इन गिरफ्तारी में मुखबिर का अहम रोल रहा। जिसकी सूचना पर पुलिस ने फरार चल रही एक महिला समेत आठ आरोपियों को आगरा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि जिन आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है, उनमें अलीगढ़ के सासनीगेट क्षेत्र के भुजपुरा निवासी एक महिला आमरीन के अलावा जलेसर क्षेत्र के रमजानी, कासगंज के सिढ़पुर थाना क्षेत्र निवासी महमूद अली, महफूज, हैदर अली, अंतार हुसैन, अंसार हुसैन और शाहिद हुसैन शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि, 17 दिसंबर को एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि 1 महीने पहले एटा बाजार से सामान लेने गई उनकी 21 वर्षीय पुत्री वापस नहीं लौटी। इस संदर्भ में उक्त व्यक्ति ने 25 नवंबर को कोतवाली नगर थाने में अपनी पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि जैसे ही मुझे इस बात का पता चला कि कुछ लोग उनकी पुत्री को धर्म परिवर्तन व जबरन शादी के लिए किडनैप करके ले गये हैं। तो मैने उक्त व्यक्ति की तहरीर पुलिस में दी।

इसपर पुलिस ने कहा कि, तहरीर मिलने के बाद इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अपहरण समेत उत्‍तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज करके 8 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया।

Exit mobile version