News Room Post

HC ने दिया यूपी के 5 शहरों में लॉकडाउन लगाने का आदेश, योगी सरकार ने दिया ये जवाब

Yogi Adityanath Allahabad High Court

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि, जिन जिलों में कोरोना का प्रकोप देखा जा रहा है, वहां 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया जाय। बता दें कि जिन जिलों में लॉकडाउन लगाने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया है, उनमें लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर है। हाईकोर्ट के इस आदेश पर जवाब देते हुए योगी सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया है। हालांकि प्रदेश सरकार ने कुछ सख्तियां बढ़ाने को जरूर कहा है लेकिन पूर्ण तरीके से लॉकडाउन लगाने से मना कर दिया है। इसके पीछे राज्य सरकार ने तर्क दिया है कि, संपूर्ण लॉकडाउन लगाने से गरीबों पर मार पड़ती है। हमारी प्राथमिकता रोजी-रोटी बचानी है। हाईकोर्ट के फैसले पर यूपी सरकार की तरफ से एसीएस सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि आज माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में यूपी सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि यूपी में कोरोना के बढ़े मामलों पर सख्ती से नियंत्रण करना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि, इसके लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं, आगे भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जीवन बचाने के साथ गरीबों की आजीविका को बचाना भी हमारी प्राथमिकता है। अतः शहरों मे सम्पूर्ण लॉकडाउन अभी नहीं लगेगा। लोग स्वतः स्फूर्ति के भाव से कई जगह बंदी कर रहे हैं। बता दें कि कोर्ट की तरफ से 26 अप्रैल तक जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सारी सेवाएं बंद रखने का आदेश हुआ था। अदालत ने यह लॉकडाउन आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह तक लगाने को कहा था।

अदालत ने अपने इस सख्त आदेश में कहा था कि सुबह 11 बजे के बाद दूध सब्जी भी नहीं बेची जा सकेगी। अदालत ने यहां तक कहा था कि हर हाल में सरकार को कल से इन पांच जिलों में लॉकडाउन लगाना ही होगा। यह पहली बार है जब किसी अदालत ने सरकार को लॉकडाउन का आदेश दिया है।

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा था-

फिलहाल कोर्ट के इस आदेश को लेकर कानून के जानकारी यहां तक भी कह रहे थे कि राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला राज्य सरकार के पास है, ऐसे में कोर्ट की तरफ से इस आदेश का आना, राज्य सरकार पर अंतिम निर्भर होगा। बता दें कि राज्य सरकार ने कोर्ट के इस फैसले के बाद फैसला किया है कि, कुछ सख्तियां जरूर बढ़ेंगी लेकिन पूरी तरीके से शहर को लॉक नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version