News Room Post

UP: गंगा नदी में मिली नवजात, तो CM योगी ने किया बड़ा ऐलान, बोले- बच्ची की सारी जिम्मेदारी…

CM Yogi Adityanath on Child

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर जिले में बुधवार को गंगा नदी में तैरते लकड़ी के बक्से में 22 दिन की एक जीवित लावारिस बच्ची मिली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश सरकार बच्ची की पूरी जिम्मेदारी लेगी और उसकी उचित परवरिश सुनिश्चित करेगी। सीएम योगी ने मां गंगा की गोद में मिली 21 दिन की मासूम “गंगा” के पालन पोषण की जिम्मेदारी अधिकारियों को दी है। सीएम ने कहा कि कि इस बच्ची का चिल्ड्रेन होम में सरकारी खर्चे पर अच्छे से लालन पालन किया जाएगा। साथ ही जिलाधिकारी समेत संबंधित विभाग को भी पूरी सहायता करने का निर्देश दिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दादरी घाट के पास एक नाविक ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी और बक्सा देखा। उसने डिब्बा खोला तो उसमें बच्ची दिखाई दी। बॉक्स के अंदर हिंदू देवताओं की तस्वीरें और बच्ची की कुंडली रखी गई थी।

बच्ची को दुपट्टे में लपेटा गया था। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और बच्ची को जांच के लिए आशा ज्योति केंद्र और फिर एक अस्पताल ले जाया गया। गंगा में मिलने के कारण बच्ची का नाम ‘गंगा’ रखा गया है।

Exit mobile version