News Room Post

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मिला मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार

भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अवकाश पर होने के कारण उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को राज्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। टंडन पिछले कुछ दिनों से बीमार है और उनका लखनऊ में इलाज चल रहा है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को संविधान के अनुच्छेद 185 और 160 के तहत मिली शक्तियों का उपयोग करते हुए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को राज्यपाल लालजी टंडन के अवकाश पर होने के कारण उनकी अनुपस्थिति में मध्य प्रदेश के राज्यपाल के पद के दायित्वों का निर्वहन करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

राज्य में सियासी गतिविधियों के बीच उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को मध्य प्रदेश का प्रभार सौंपे जाने को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि आगामी एक-दो दिन में राज्य के मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में हैं।

Exit mobile version