News Room Post

UP: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता की जयंती पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, लाल बहादुर शास्त्री को भी किया नमन

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर हजरतगंज स्थित गांधी आश्रम में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर उनके चित्र पर भी माल्यार्पण किया। इस अवसर पर राज्यपाल जी तथा मुख्यमंत्री जी ने चर्खा चलाया व गांधी जी के प्रिय भजनों का आनन्द लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने गांधी आश्रम में खादी के वस्त्र खरीदे तथा उसका भुगतान किया।

कार्यक्रम के दौरान खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह, विधायी एवं न्याय मंत्री श्री बृजेश पाठक, विधान परिषद सदस्य श्री स्वतंत्रदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव खादी ग्रामोद्योग, एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना श्री नवनीत सहगल, सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा गांधी आश्रम के कर्मचारी उपस्थित थे।

वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि ‘भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महानायक, विश्व को अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले महामानव, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन। सत्य, अहिंसा एवं प्रेम का संदेश देता ‘बापू’ का जीवन समरस समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करता है।’

इसके ही सीएम योगी मे पूर्व प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंति भी मनाई है। सीएम योगी उनकी तस्वीर पर मालार्पण कर उन्हें याद किया और शत्-शत् नमन करते हुए उन्हे सादगी और शुचिता का प्रतीक बताया है।

Exit mobile version