News Room Post

UP: बेटे-बहू ने घर से निकाला तो मददगार बनकर सामने आए कानपुर पुलिस कमिश्नर, ऐसे सिखाया सबक

kanpur

नई दिल्ली। कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण को एक सख्त अफसर के रूप में जाना जाता है जिसे लेकर वो चर्चा में भी रहते हैं लेकिन इस बार उनके चर्चा में रहने का कारण उनका एक ऐसा काम है जिससे उनकी पूरे शहर में तारीफ हो रही है। दरअसल, बीते दिन चकेरी से एक मामला सामने आया था जिसमें बेटे-बहू द्वारा मारपीट कर बुजुर्ग दंपती को घर से बेदखल कर दिया गया था। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने आरोपी बेटे और बहू को गिरफ्तार कर लिया तो वहीं बुजुर्ग दंपती को दोबारा उनके घर पर भी भेज दिया। बुजुर्ग दंपती को न्याय दिलाने के लिए कमिश्नर असीम अरुण ने जिस तरह से कार्रवाई की इसे लेकर ही अब उनकी चारों ओर चर्चा हो रही है।

यहां देखें वीडियो…

बता दें, पूरा मामला चकेरी का था। जहां एक बुजुर्ग दंपती को कथित तौर पर बेटे और बहू ने विवाद के बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया था। जब दंपती थाने और चौकी में चक्कर लगाकर परेशान होकर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की तो वह खुद ही बुजुर्ग दंपती को लेकर उनके घर पहुंचे।

घर पहुंचकर पहले तो पुलिस कमिश्नर ने मारपीट करने के आरोप के चलते बेटे और बहू को गिरफ्तार किया साथ ही बुजुर्ग दंपती की सुरक्षा के लिए उनके घर पर फोर्स भी तैनात की है। इस दौरान पुलिस ने बेटे और बहू द्वारा कमरों में लगाए गए तालों को भी खुलवाया। कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बुजुर्ग दंपती को अपना नंबर दिया और कहा कि दोबारा परेशानी होने पर वो तत्काल उन्हें सूचना दें।

Exit mobile version