News Room Post

Uttar Pradesh: अखिलेश के बयान पर निरहुआ का पलटवार, कहा ‘जब चलेला बाबा का बुलडोज़र…’

nirahua

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में सभी दलों ने चुनाव में जीत के लिए पूरी जान लगानी शुरू कर दी है। चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर वार-पलटवार भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला था। अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए चुनाव चिन्ह बुलडोजर रख लेने की बात कही थी जिसपर अब भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और भोजपुरी सिने स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने पलटवार किया है।

भोजपुरी कलाकार निरहुआ ने अखिलेश यादव को गीत गाकर मजेदार अंदाज में जवाब दिया है। निरहुआ ने ट्वीट कर लिखा, ‘घुस जालें बिलिया में साँप बिच्छू गोजर, चलेला जब चाँप के बाबा के बुलडोज़र’।


अखिलेश ने कही थी ये बात

मंगलवार को योगी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बुलडोजर है। ऐसे में इन्हें अपने चुनाव चिन्ह को बदलकर बुलडोजर ही रख लेना चाहिए। इसके आगे अखिलेश ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि बुलडोजर में स्टीयरिंग होता है। ऐसे में जब स्टीयरिंग घूमता है तो ‘बुलडोजर’ दूसरी तरफ चलने लगता है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बोला हमला

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी पलटवार किया है। मौर्य ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यादव को अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह एके-47 कर लेना चाहिए। अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर एक विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने पहुंचे मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी के लोग भूल नहीं सकते कि पहले यहां किस तरह के घोटाले हुआ करते थे। पूरे प्रदेश को भ्रष्टाचारियों को सौंप दिया गया था।

Exit mobile version