News Room Post

UP: BJP को घेरने के लिए विपक्ष तैयार, ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ बनाम ‘भाजपा हटाओ यात्रा’ करेगा शुरू

Jan Ashirwad Yatra

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव से पहले भाजपा (BJP) समेत सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है। चुनाव में विपक्ष को पटखनी देने के लिए भाजपा की ओर से आज 16 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकाली जाएगी जो की प्रदेश की 3 दर्जन लोकसभाओं, 120 से अधिक विधानसभाओं से गुजरते हुए लगभग 3500 किमी से अधिक की दूरी तय करेगी। इस जन आशीर्वाद यात्रा का समापन 20 अगस्त को होगा। भाजपा की यात्रा के विरूद्ध विपक्ष ने उसे घेरने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। BJP की जन आशीर्वाद यात्रा के खिलाफ सपा की सहयोगी जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) और महान दल, आज से भाजपा हटाओ यात्रा शुरू करेंगी। विपक्ष की इस यात्रा की शुरूआत बलिया और पीलीभीत से होगी जिसका समापन 31 अगस्त को अयोध्या में होगा।

विपक्ष की इस यात्रा को लेकर समाजवादी पार्टी के मुख्या प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह यात्रा अगले साल 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनाने को लेकर जन जागरूकता का प्रसार करेगी। राजेंद्र चौधरी ने आगे कहा कि हमारी इन रैलियों के जरिए हम बीजेपी सरकार की कुनीती, किसानों की समस्या, महिला के साथ हो रहे उत्पीड़न, फर्जी मुठभेड़, मंहगाई की मार, बेरोजगारी की समस्या, यूपी में विकास योजनाओं को अवरूद्ध किए जाने समेत अनेक मुद्दों से जनता को परिचित कराया जायेगा।

रामगोविंद चौधरी दिखाएंगे हरी झंडी

विपक्ष की इस यात्रा को नेता विरोधी दल रामगोविन्द चौधरी बलिया में हरी झंडी दिखायेंगे। इस यात्रा को जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के संस्थापक डा संजय सिंह चौहान के नेतृत्व में होगी। समाजवादी पार्टी के मुख्या प्रवक्ताश राजेंद्र चौधरी ने इस जनवादी जनक्रांति यात्रा को लेकर बताया कि ये यात्रा 16 अगस्त बलिया, 17 अगस्त मऊ, 18 को सोनभद्र, 23 को मिर्जापुर, 24 को भदोही, 25 को प्रयागराज, 26 प्रयागराज यमुनापार, 28 को आजमगढ़, 30 को अम्बेडकरनगर और 31 को अयोध्या में पहुंचेगी जहां पर इस यात्रा का समापन होगा।

इटावा में महान दल की यात्रा का समापन

आज महान दल के नेता केशव देव मौर्य के नेतृत्व में पीलीभीत से जन आक्रोश यात्रा की शुरूआत होगी जिसका समापन 27 अगस्त को इटावा होगा। इस यात्रा को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Exit mobile version