News Room Post

Up Election: UP विधानसभा चुनाव के बीच दिखा मोहक नजारा, जवान ने बुजुर्ग ‘मां’ को गोद में उठाया तो वायरल हो गया वीडियो

pawan constable

नई दिल्ली। सोशल मीडिया के इस दौर में हमें अक्सर दिल छूने वाली तस्वीरें दिखाई देती रहती हैं। कई ऐसे वायरल वीडियो भी देखने को मिलते हैं जो सच्चाई, नेकपन से सराबोर होते हैं। लोग इन वीडियो को सिर्फ देखते ही नहीं, बल्कि उसे लाइक और प्रसारित भी करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हमें गोरखपुर में चल रहे चुनाव के बीच देखने को मिला, जिसमें एक जवान एक अतिबुजुर्ग महिला को गोद में उठाए मतदान केन्द्र पर ले जाता दिख रहा है। जवाव के कंधे पर बंदूक भी टंगा दिख रहा है, और वह करीब 100 मीटर की दूरी तक उस बुजर्ग महिला को गोद में उठाए ले जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, और अब तक इसे 3 हजार से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं, जबकि इस वीडियो को 30 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है, जिसमें वे दिल  खोलकर इस जवान की तारीफ कर रहे हैं।

यूपी पुलिस के ऑफिशियल हैंडल से जारी किया गया वीडियो

बता दें कि ये वीडियो यूपी विधानसभा के 6ठें चरण के लिए चल रहे चुनाव के समय का है, जिसे यूपी पुलिस ने अपने ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया है। तस्वीर के कैप्शन में जो बात लिखी गई है वो सबको भावविभोर करने वाली है। लिखा है-

‘कंधे पर बंदूक़ और गोद में माँ है

इसीलिए ख़ाकी पर इतना गुमाँ है’

आप भी देखिए वीडियो


वाहवाही बटोरने वाले इस आरक्षी का पवन कुमार है

यूपी पुलिस ने जो ट्वीट किया है उसमें इस जवान का नाम पवन कुमार बताया गया है। इसके साथ ही यूपी पुलिस ने लिखा कि- ‘जनपद गोरखपुर में आरक्षी पवन कुमार ने थाना बढ़हलगंज क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की मतदान स्थल पर सहायता कर लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी की भूमिका निभायी है। हमें पवन पर गर्व है।’

सोशल मीडिया पर इस जवान की जमकर हो रही तारीफ 

एक ने लिखा, सैल्यूट है इस तरह के पुलिसकर्मी पर

जबकि एक यूजर नावेद ने लिखा, दिल से सलाम

रवि वर्मा लिखते हैं, हमें गर्व है अपनी पुलिस पर


एक ने लिखा- यही है मित्र पुलिस 

Exit mobile version