News Room Post

UP Encounter: योगी सरकार में आई बदमाशों की शामत, पुलिस एनकाउंटर में अबतक 135 अपराधी हुए ढेर

CM Yogi Adityanath

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार के लगभग चार साल पूरे करने जा रही हैं। और इन चार सालों के भीतर राज्य में काफी कुछ बदलाव देखने को मिला है। प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है तब से सूबे में अपराधियों के खिलाफ लगातार ठोस कदम उठा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लगातार राज्य में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ एक के बाद एक बड़े एक्शन ले रहे हैं। ऐसे में योगी राज के पिछले 4 वर्षों में प्रदेश में पुलिस ने 135 अपराधियों को एनकाउंटर में सफाया किया है, हालांकि 13 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं। खास बात ये है कि योगी सरकार में एनकाउंटर में राज्य के ज़्यादातर इनामी बदमाशों को मौत के घाट उतारा गया है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य की कमान संभालने के बाद भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलने का ऐलान किया था।

मारे गए बदमाशों में 5 लाख रुपये का एक इनामी बदमाश है, वहीं ढाई लाख के 3 इनामी अपराधी है जिनको पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर किया है, जबकि दो लाख के 2 इनामी और डेढ़ लाख के 3 इनामी बदमाश है, इसके अलावा एक लाख के बदमाशों की संख्या 18 है, 75 हजार के इनामी 1, 62 हजार के इनामी 1, 50 हजार के इनामी 46, 25 हजार के इनामी 20, 15 हजार के इनामी 11, 12 हजार के इनामी 4 और 5 हजार का एक इनामी बदमाश शामिल है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद यूपी पुलिस ने पहला एनकाउंटर 27 सितंबर 2017 को मंसूर पहलवान का किया था। मंसूर 50 हज़ार रुपये का इनामी बदमाश था। और वो सहारनपुर का रहने वाला था। वहीं बात करें आखिरी एनकाउंटर की तो यूपी पुलिस ने इसी साल 2021 में मोती नाम के बदमाश को मार गिराया है। यूपी के कासगंज में मुठभेड़ में मारे गए मोती पर एक लाख रुपए का इनाम था।

20 मार्च 2017 से 15 मार्च 2021 तक यूपी के विभिन्न जनपदों में हुई पुलिस मुठभेड़ में 135 अपराधियों को यूपी पुलिस ने मार गिराया है।

2017-28
2018-41
2019-34
2020-26
2021-06

Exit mobile version