News Room Post

Ghaziabad : बुजुर्ग की पिटाई के मामले में यूपी पुलिस ने दाखिल की 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट

Ghaziabad

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में ताबीज बनाने वाले एक बुजुर्ग शख्स की पिटाई के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। बता दें कि इस चार्जशीट में दो लोगों के खिलाफ यूपी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें प्रवेश गुर्जर और कल्लू गुर्जर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत मामला चलेगा। वहीं 8 अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता(आईपीसी) की कई गंभीर धाराओं के तहत केस चलेगा। गौरतलब है कि इन सभी आरोपियों पर आईपीसी की धारा 323, 504, 506 और 295 (ए) के तहत केस दर्ज हुआ है। वहीं मालूम हो कि किसी पर धारा 295 (ए) के तहत केस तभी चलता है, जब उस पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप हो। वहीं आईपीसी की धारा 147(दंगा), 148 (खतरनाक हथियारों के साथ दंगा करना) और 149 के तहत भी आरोपियों पर केस चलेगा।

बता दें कि यूपी पुलिस ने चार्जशीट अभी हाल में ही तैयार की है। इस चार्जशीट में सपा नेता उम्मेद पहलवान का नाम शामिल नहीं किया गया, ऐसा इसलिए क्योंकि उसका नाम पहले ही एक अलग FIR में सामने आया है। इसलिए यूपी पुलिस उम्मेद पहलवान के खिलाफ अलग से एक चार्जशीट दाखिल करेगी। बता दें कि उसके खिलाफ इस मामले में नेशनल सिक्योरिटी एक्ट(NSA) के तहत भी कार्रवाई होगी। वहीं यूपी पुलिस ने गलत जानकारी फैलाने को लेकर पत्रकारों और ट्विटर के भी खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसकी जांच चल रही है।

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई था जिसमें कुछ लोग एक बुजुर्ग की गाजियाबाद के लोनी में पिटाई करते देखे जा रहे थे। वीडियो को वायरल करते हुए इसमें सांप्रदायिक रंग देने की कोशिस की गई थी। गाजियाबाद पुलिस ने कहा था कि पूरे प्रकरण में किसी भी तरह का सांप्रदायिक एंगल नहीं है। जिस शख्स की पिटाई हो रही है, वह हमलावरों को व्यक्तिगत तौर पर जानता है।

Exit mobile version