News Room Post

यूपी पुलिस की 2 टीमें पहुंची दिल्ली, भारत तोड़ने की बात करने वाले जेएनयू के छात्र शरजील इमाम की तलाश तेज 

नई दिल्ली। असम को भारत से काटने की बात कहने वाला जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) का छात्र शरजील इमाम फरार है। मगर इस बीच यूपी पुलिस की दो टीमें दिल्ली पहुंच चुकी हैं। यह टीमें उसकी तलाश में कर रही हैं। इमाम को गिरफ्तार कर यूपी के अलीगढ़ ले जाया जाएगा जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

शरजील इमाम के खिलाफ एक और शिकायत दिल्ली के IP स्टेट थाने में दी गई। ये शिकायत दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड एसीपी वेद भूषण ने दी है। अब तक दिल्ली में कुल तीन शिकायत शरजील के खिलाफ अलग-अलग थानों में दी जा चुकी है। इस बीच शरजील इमाम का एक और वीडियो वायरल हो रहा है ये वीडियो जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर का है।

इस वीडियो में शरजील मुसलमानों की हैसियत की बात करते हुए उत्तर भारत के शहरों को बंद करने की बात कर रहा है। शहरों में चक्का जाम करने की बात कह कर वहां मौजूद लोगों को उकसा रहा है। शरजील इमाम मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। उसने 13 दिसंबर को भी दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में इसी तरह का एक भाषण दिया था, जो भड़काऊ और माहौल खराब करने वाला था।

इससे पहले सोशल मीडिया पर शारजील का एक विवादित वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह हिंदुस्तान से असम को अलग करने और भड़काऊ भाषण देता नजर आ रहा है। अब उसकी गिरफ्तारी की कवायद की जा रही है।

Exit mobile version