News Room Post

UP Election 2022: यूपी में भी AAP ने खेला फ्री बिजली का कार्ड, यूजर्स ने लगा दी क्लास, कहा-यूपी को अब कोई लालच तोड़ नहीं पायेगा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव में जीत हासिल करने लिए और राज्य में अपनी पकड़ मजूबत करने के लिए सभी सियासी दलों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है। इसी कड़ी में दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश की जनता को लुभाने के लिए आज एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल गुरुवार को आप ने यूपी में भी 300 यूनिट फ्री देने की घोषणा की है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए ये ऐलान किया है। सिसोदिया ने कहा कि अगर यूपी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो प्रदेश की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। वहीं यूपी की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा करने वाले मनीष सिसोदिया सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। लोगों ने ट्विटर पर उनकी जमकर फजीहत कर डाली।

इस पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट भी किया कि यूपी में महंगी बिजली के बिलों से मुक्ति दिलाने के सम्बंध में एक महत्वपूर्ण घोषणा.. आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर हर आदमी को घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी।

राजेश भारद्वाज नाम के यूजर ने आम आदमी पार्टी की क्लास लगाते हुए कहा, दिल्ली की जनता के साथ धोखा क्यों? दिल्ली के मुफ्तखोरों को सिर्फ 200 यूनिट बिजली, यूपी की जनता को 300 यूनिट का लालच…यूपी की जनता राष्ट्र भक्त है, यूपी को अब कोई लालच तोड़ नहीं पायेगा। मोदी मतलब देश भक्ति का विश्वास।

गौरतलब हो कि आप ने साल 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 100 प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है।

Exit mobile version