News Room Post

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

SidharthNath Singh

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसकी चपेट में हर रोज कोई नेता या मंत्री आ रहा है। गुरुवार को यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह (SidharthNath Singh) भी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

सिद्धार्थनाथ सिंह ने लिखा है कि, “कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं अपनी जांच करवा लें। इससे पहले बुधवार को पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।”

आपको बता दें कि बीते दिनों उदयभान सिंह, अतुल गर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। अबतक योगी सरकार (yogi government) के करीब आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है। बीते दिन राज्य में अबतक का सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला, 24 घंटे में करीब 5900 केस सामने आए थे। यूपी में कोरोनावायरस के कुल केस की संख्या दो लाख पार कर गई है, जबकि तीन हजार से अधिक की मौत हो गई है।

Exit mobile version