लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के वकील विजय मिश्रा को शनिवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। विजय मिश्रा पर जो आरोप हैं, उनको जानकर आप चौंक जाएंगे। विजय मिश्रा पर आरोप है कि उसने उमेश पाल की लोकेशन अतीक गैंग के शूटरों को दी थी। जिसके बाद उमेश पाल की इस साल फरवरी में प्रयागराज में घर के बाहर हत्या कर दी गई थी। विजय मिश्रा पर जेल में रहते अतीक के भाई अशरफ से भी लगातार संपर्क में बने रहने और गैंग के लिए काम करने का आरोप लगा है। अतीक और अशरफ का एक और वकील खान सौलत हनीफ पहले ही ऐसे आरोपों में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। इस तरह विजय मिश्रा गिरफ्तार होने वाला अतीक अहमद का दूसरा वकील है।
विजय मिश्रा को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के हयात होटल से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि विजय मिश्रा के साथ होटल में अतीक के परिवार की एक महिला सदस्य भी ठहरी थी। इस बारे में अभी पुलिस ने कोई तस्दीक नहीं की है। विजय मिश्रा के बारे में पुलिस का कहना है कि वो अतीक और अशरफ की हत्या के दौरान प्रयागराज में अस्पताल के बाहर भी था। इसके अलावा अतीक और अशरफ का नाम लेकर रंगदारी वसूलने का आरोप भी विजय मिश्रा पर पुलिस लगा चुकी है।
अतीक और अशरफ की बीते दिनों हत्या हो गई थी। उससे पहले उसका बेटा असद भी एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था। असद ने ही 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के लिए शूटरों का नेतृत्व किया था। अभी उमेश पाल हत्याकांड का एक और शूटर साबिर, हत्या के वक्त बम फेंकने वाले गुड्डू मुस्लिम और अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन तक यूपी पुलिस पहुंच नहीं पाई है। इन सभी पर इनाम घोषित किया गया था। फिलहाल ये सभी फरार हैं। पुलिस इनको गिरफ्तार करने की सभी कोशिश कर रही है।