News Room Post

UP: कौन बनेगा करोड़पति और लॉटरी के नाम पर लोगों को बनाता था बेवकूफ, फोन कॉल से कई लोगों के खाते किए साफ, अब हुआ गिरफ्तार

नई दिल्ली। आधुनिकता विकास और विनाश दोनों का कारण बन सकती है, हालांकि उसे इस्तेमाल कैसे करना है..ये आप पर निर्भर करता है। आज के समय में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सबसे ज्यादा ऑनलाइन फ्रॉड में किया जा रहा है। सरकार समय-समय पर मैसेज और विज्ञापन के जरिए चेताती रहती है कि अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें लेकिन दुनिया में ठगों की कमी नहीं है, वो लोगों को फंसाने के लिए किसी भी हद कर जा सकते हैं। ऐसा ही मामला यूपी में देखने को मिला है, जहां एक युवक अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम पर लोगों के साथ ठगी करता पकड़ा गया है।

लॉटरी के नाम पर करता था ठगी

मामला यूपी की राजधानी लखनऊ का है, जहां एसटीएफ की टीम ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। शख्स कौन बनेगा करोड़पति’ और लॉटरी जीतने जैसे लालच लोगों को देता था। शख्स अंजान लोगों से फोन कॉल करता और ये कहता है कि आपकी लॉटरी लग गई है और आप लखपति बन गए हैं…अगर आप अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पैसे या फीस देनी होगी। लोग भी मोटी रकम के लालच में फीस देने को तैयार हो जाते है और ठगी का शिकार हो जाते हैं। अब तक आरोपी मोहम्मद नियाज़ कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है।

बाराबंकी से गिरफ्तार हुआ आरोपी

पुलिस को काफी दिनों से लगातार ठगी की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने आरोपी की तलाश की, जिसे बाराबंकी के शालीमार मन्नत अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से फर्जी सिम से लेकर फर्जी कागजों पर खोले गए बैंक अकाउंट का भी पता चला है। इसके अलावा 12 एक्टिवेटेड सिम,11 मोबाइल,28 व्हाटसप स्नैप शॉट, 4 एटीएम भी बरामद किए गए।

Exit mobile version