News Room Post

कोरोना टेस्टिंग के बाद वैक्सीनेशन में भी यूपी होगा अव्वल, इन तारीखों पर स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका

Yogi Adityanath Corona Vaccination Dry Run

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज लोकभवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,06,656 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,72,05,975 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 220 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 6,813 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,021 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 97.42 है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 583 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घण्टों में 456 तथा अब तक कुल 5,83,470 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,84,078 क्षेत्रों में 5,09,217 टीम दिवस के माध्यम से 3,13,66,957 घरों के 15,23,92,343 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन 28, 29 जनवरी तथा 04 व 05 फरवरी, 2021 को किया जायेगा। इसके बाद फ्रंट लाइन कर्मियों के वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेंला प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाता है। जिसके क्रम में कल 3400 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित किया गया, जिसमें 2,71,952 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया। जिसमें से 1,01,145 पुरूष, 1,29,203 महिला तथा 42,604 बच्चे शामिल हुए।

वहीं चिकित्सीय परामर्श के दौरान 4,355 लोगों को उच्चतर चिकित्सा केन्द्र के लिए भेजा गया। आरोग्य मेला में 22,585 आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड भी बनाए गये। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि जब तक वैक्सीन की दोनों डोज लग नहीं जाती तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं हो जाती तब तक कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।

Exit mobile version