News Room Post

UP: यूपी में बढ़ी लॉकडाउन की अवधि, अब शुक्रवार रात 8 से मंगलवार सुबह 7 बजे तक रहेगी बंदी

up lockdown3

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का कहर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ-साथ मरने वाला भी आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कोरोना की संक्रमण चैन को तोड़ने के लिए कई राज्यों मे लॉकडाउन लगाया गया है। इस बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया है। दरअसल यूपी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन की अवधि को एक दिन और बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब शुक्रवार शाम 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। बता दें कि इससे पहले जारी किए गए आदेश के मुताबिक शनिवार और रविवार लॉकडाउन लागू रहेगा।

आपको बता दें कि यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी जरूर देखने को मिली है। बीते चार पांच दिनों में लगातार संक्रमितों की संख्या घटना शुरू हो गयी है। नए संक्रमितों से ज्यादा स्वस्थ्य होने वाले रोगियों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। जो कि सुखद संकेत है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में 29824 नए कोरोना के मरीज मिले थे। जबकि 35903 लोग स्वस्थ्य हुए थे।

इससे पहले 20 अप्रैल को 30 हजार से कम मामले आए थे। हालांकि राज्य में इस महामारी से मरने वालें लोगों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। 24 घंटों के दौरान कोविड की वजह से 266 लोगों की जान चली गई है।

Exit mobile version