News Room Post

UP: गौ सेवा की दिशा में योगी सरकार का बड़ा कदम, इलाज के 24 घंटे उपलब्ध होगी एंबुलेंस सेवा

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में गायों की सेवा का काफी महत्व माना जाता है। गाय सेवा करने को सबसे  बड़ा पुण्य माना गया है। इस वजह से देशभर कई गाय सेवा संस्था भी चलाई जा रही हैं, जिसके तहत गायों की सेवा की जाती है। वहीं अब इस कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला किया है। दरअसल योगी सरकार ने अब प्रदेश में अभिनव एंबुलेंस शुरू करने का फैसला किया है, जिसके तहत गायों का इलाज के लिए शुरू किया जाएगा।

प्रदेश में यह एंबुलेस सेवा के शुरू होने के बाद बिना किसी देरी के गाय वेटेनरी हॉस्पिटल भेजी जा सकेंगी। वहीं सरकार गौवंश को बढ़ावा देने के लिए पशुपालकों के लिए भी योजना शुरू करने वाली है। बात अगर अभिनव एंबुलेस सेवा की करें तो इस योजना के तहत कुल मिलाकर 515 एंबुलेंस चलाई जाएंगी। इस एंबुलेंस में एक पशु चिकित्सक, और दो वेटेनरी स्टाफ मौजूद रहेंगे। यह सभी 24 घंटे एंबुलेंस सेवा में मौजूद रहेंगे।

इसकी खास बात यह है कि योगी सरकार इस योजना को पूरी तरह सफल बनाने के लिए एक कॉल सेंटर भी बनाने की तैयार करने जा रही है। एक बार कॉल सेंटर के नंबर पर कॉल करने के महज 15 मिनट के अंदर एंबुलेंस मौके पर पहुंच जाएगी। अभिनव एंबुलेंस सेवा दिसंबर महीने में शुरू कर दी जाएगी।

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में अब पशुपालकों को 3 बार मुफ्त गर्भाधन की सुविधा दी जाएगी, जिसके लिए सरकार इंब्रयो ट्रांसप्लांट तकनीक का उपयोग करने की योजना बना रही है। इससे पहले इस तकनीक का उपयोग यूपी के बाराबंकी जिले में किया जा चुका है, जिसके नतीजे काफी बेहतर थे।

इस सुविधा का फायदा प्रदेश के हर जिले के पशुपालकों को दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मत्स्य और पशुपालन मंत्री लक्ष्मीजनारायण चौधरी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने साफ कहा कि 515 एंबुलेंस सेवा जल्द शुरू होने जा रही है। अभिनव एंबुलेंस सर्विस सेवा में कॉल सेंटर लखनऊ में बनेगा, जिससे पशुपालकों को सीधा फायदा होगा।

Exit mobile version