News Room Post

UP में पूरे हुए चार करोड़ से ज्यादा वैक्शीनेशन, प्रदेश को मिला सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायलरस का कहर जारी है। हालांकि देश में चल रही कोरोना की दूसरी लहर पर लगभग काबू पा लिया गया है। लेकिन अब एक बार फिर संक्रमण के मामले बढ़ते हुए नज़र आ रहे है। जिसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और केरल के लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे है। तो वहीं कोरोना के खिलाफ सख्ती से पेश रही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की सफलता भी अब साफ दिख रही है। उसी का परिणाम है कि आज यूपी के 6 जनपद ऐसे हैं जहां से कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है। यानी फिलहाल यूपी के 6 जनपद पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गए हैं।

बता दें योगी आदित्यनाथ शुरू से ही कोरोना वायरस के खिलाफ सख्त कदम उठाते रहे हैं। वहीं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करेन वाले लोगों के लिए भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिसकी वजस से यूपी कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में फतह की ओर बढ़ रहा है।

इतनी ही नहीं बल्कि अब यूपी कोविड-वैक्सीनेशन में भी एक बार फिर देश का नंबर-1 राज्य बन गया है। बताया गया है कि यूपी में अब 4 करोड़ वैक्सीनेशन पूरे किए जा चुके है। यानी प्रदेश के चार करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश चार करोड़ कोविड वैक्सीन लगाने वाला देश का पहला एकमात्र राज्य बन गया है।

आंकड़े बताते हैं कि यूपी में अब तक 4 करोड़,13 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिसमे 3 करोड़ 35 लाख के पहली डोज़ दी गई है। वहीं 64 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की दूसरी डोज दी गई है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र आता है। महाराष्ट्र में अबतक 3.89 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। लेकिन किसी एक राज्य द्वारा किया गया सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड सिर्फ उत्तर प्रदेश के नाम किया गया है। वहीं प्रदेश में की जा रही वैक्सीनेशन के आंकड़ों की संख्या में बढ़ोत्तरी लगातार जारी है।

Exit mobile version