News Room Post

Amritpal Singh : भगोड़े अमृतपाल सिंह के समर्थन में लंदन में हंगामा, चरमपंथियों ने की ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ की कोशिश

khalistanis in london

लंदन। बीते 2 दिन से लगातार पंजाब में प्रो-खालिस्तानी अमृतपाल सिंह के खिलाफ चल रहे पुलिस ऑपरेशन की वजह से विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थक भड़क गए हैं। दुनिया के कई देशों में अपने प्रदर्शन के दौरान इन लोगों ने अमृतपाल को एक तरह का शहीद दिखाने की कोशिश की और भारत में सिख समुदाय को खतरे में बताते रहे। भगोड़े अमृतपाल सिंह के समर्थन में खालिस्तानी चरमपंथियों ने लंदन, ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ की कोशिश की। इस पर भारतीय उच्चायोग ने कड़ी आपत्ति जताई है। भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने अपमानजनक कृत्यों की निंदा की है।

आपको बता दें कि वर्ल्ड सिख ऑर्गेनाइजेशन ऑफ कनाडा ने तो अमृतपाल के एनकाउंटर की आशंका तक जता डाली। वहीं सिख समाज से ताल्लुक रखने वाले बाकी लोग पंजाब में अमन-शांति के लिए अरदास कर रहे हैं। अमृतपाल के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का सबसे ज्यादा विरोध इंग्लैंड और कनाडा में देखने को मिल रहा है। इन दोनों देशों में रह रहे खालिस्तान मूवमेंट के हिमायती लोगों ने कई जगह प्रदर्शन किए। लंदन में कुछ लोग इंडियन एंबेसी के ऊपर चढ़कर तोड़फोड़ की कोशिश करते नजर आए।


इसके अलावा जानकारी के लिए आपको बता दें कनाडा में कंजरवेटिव पार्टी के सांसद टिम उप्पल ने ट्वीट करके पंजाब के हालात पर चिंता जताई। टिम उप्पल को प्रो-खालिस्तानी माना जाता है और वह कनाडा में वर्ष 2015 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर की अगुवाई वाली सरकार में मंत्री रह चुके हैं। उप्पल फिलहाल एडमंटन मिल वुड्स से सांसद हैं। टिम उप्पल ने अपने ट्वीट में लिखा- पंजाब से आ रही रिपोर्टों को लेकर चिंतित हूं। सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है और 4 से अधिक लोगों के जुटने पर पाबंदी लगा दी गई है। हम पंजाब के हालात ठीक नहीं हैं और हम इस मामले पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।

Exit mobile version