News Room Post

UP Bomb Recovery Case: मुजफ्फरनगर में जावेद से 4 टाइमर बम बनवाने वाली इमराना गिरफ्तार, पूछताछ में मिली कई चौंकाने वाली जानकारी

मुजफ्फरनगर। यूपीएसटीएफ ने मुजफ्फरनगर से इमराना नाम की महिला को गिरफ्तार किया है। इमराना पर आरोप है कि उसने जावेद नाम के युवक से टाइमर बम बनवाए थे। दो दिन पहले ही यूपीएसटीएफ ने जावेद को गिरफ्तार कर उसके पास से 4 टाइमर बम बरामद किए थे। जावेद ने पूछताछ में बताया था कि इमराना ने उससे बम बनवाए। उसने ये भी बताया था कि पहले भी इमरान उससे तमाम टाइमर बम बनवा चुकी है। जावेद को यूपीएसटीएफ ने उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब वो इमराना को बम की सप्लाई करने जा रहा था। इमराना से पुलिस और खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। पता चला है कि मुजफ्फरनगर के दंगे और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भी इमराना ने लोगों को 100 बम बांटे थे।

टाइमर बम बनाने वाले जावेद को यूपीएसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

इमराना को स्थानीय लोग इमराना बाबा भी कहते हैं। वो झाड़फूंक करती है। कई जिलों में उसके जानने वाले लोग हैं। सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एलान किया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले सीएए लागू किया जाएगा, तो इमराना ने जावेद से संपर्क कर बम बनाने के लिए कहा। इमराना से पूछताछ में ये भी पता लगाया जा रहा है कि किन संगठनों से उसके रिश्ते हैं। इमराना के पिता जरीफ अहमद हकीम थे। जावेद के पिता भी यही काम करते हैं। इसी वजह से इमराना और जावेद के बीच ताल्लुक बढ़े। सूत्रों के मुताबिक 2009 में इमराना ने जावेद से बम बनवाए थे और इनमें से एक का परीक्षण भी किया था।

हिंदी अखबार दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक मुजफ्फरनगर में जब दंगे हुए थे, तब इमराना के घर को दंगाइयों ने आग लगा दी थी। उसका घोड़ा भी लूट लिया था। इसके बाद ही इमराना ने जावेद से 55 बन बनवाए। दंगों में इन बमों का इस्तेमाल भी हुआ। कई बम इमराना ने घर पर ही रखे थे। इमराना को फिर दंगे होने का शक था। इसी वजह से उसने जावेद से 4 टाइमर बम बनाकर देने को कहा था। हालांकि, यूपीएसटीएफ की चौकसी की वजह से जावेद गिरफ्तार हुआ और इमराना भी आखिरकार कानून के शिकंजे में आ गई है।

Exit mobile version