News Room Post

Video: जिन कपड़ों को लेकर “धर्म के ठेकेदारों” ने उर्फी जावेद को किया था ट्रोल, उसी कपड़े में वीडियो बनाकर लगाई फटकार

urfi javed

नई दिल्ली। धर्म के नाम पर लोग कई बार अभिनेता और अभिनेत्रियों पर अपनी भड़ास निकालते हैं। उनके पहनावे, बोलचाल, रहन-सहन पर भी सवाल खड़ा करते हैं और इसे हराम बताने की कोशिश लगातार जारी रखते हैं। कई बार ऐसे लोग अभिनेता-अभिनेत्रियों को जमकर ट्रोल भी करते है। ताजा मामला जावेद अख्तर की पोती, उर्फी जावेद से जुड़ा हुआ है। दरअसल हाल ही में कुछ लोगों ने इन्स्टाग्राम पर उर्फी की फोटो के नीचे कई तरह के कमेन्ट किये थे। जिसमें उर्फी को धर्म के नाम ऐसा ना करने की सलाह दी थी, साथ ही ये भी कहा था कि इस्लाम में इस तरह की तस्वीरें डालना हराम है।

नाकि सिर्फ उर्फी जावेद बल्कि कई अभिनेत्रियों और अभिनेताओं को धर्म के पर ट्रोल किया जाता है। सोशल मीडिया पर उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है। हाल ही में ऐसा ही वाक्या उर्फी जावेद के साथ हुआ था जब उन्हें धर्म और इस्लाम के नाम पर ट्रोल किया गया था। हालांकि अब खुद उर्फी जावेद ने एक वीडियो बनाकर सभी ट्रोलर्स की बोलती बंद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इतना ही नहीं, जो लोग धर्म या इस्लाम के नाम पर सिखाने की कोशिश करते हैं उन्हें भी उर्फी जावेद ने आड़े हाथों लिया और कहा कि अगर आप सच्चे मुसलमान होते, पांच वक्त की नमाज पढ़ रहे होते तो मेरे इन्स्टाग्राम पर आकर मुझे फालतू बोलने का वक्त ही नहीं होता आपके पास।

दरअसल उर्फी जावेद कई दिनों से कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कर रही हैं, जो एक विशेष समाज के लोगों को पसंद नहीं आ रही हैं। ऐसे में वे उर्फी जावेद के इन्स्टाग्राम पर फोटो के नीचे तमाम तरह के कमेन्ट कर रहे हैं, जिसका जिक्र खुद उर्फी जावेद वीडियो में कर रही हैं और उन लोगों को करारा जवाब भी दे रही हैं।

दरअसल कुछ कट्टर लोग उर्फी जावेद को लेकर ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें उल्टा-सीधा बोल रहे हैं। इसी से परेशान होकर उर्फी जावेद ने एक वीडियो बनाया और इस वीडियो धर्म के ठेकेदारों, कट्टरता दिखने वाले लोगों को मुंह तोड़ जवाब दिया है। उर्फी का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि उर्फी जावेद, जावेद अख्तर की पोती है और उन्होंने वीडियो बनाकरट्रोल करने वाले इस्लामिक स्कॉलर,इस्लामिक कट्टरपंथियों की खटिया कर दी है।

Exit mobile version