News Room Post

Viral Video: गर्मजोशी से अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत, हाथ मिलाया फिर कोणार्क चक्र के बारे में बताया, सोशल मीडिया पर फोटो बनी चर्चा का केंद्र

PM Modi welcomes US President Biden at Bharat Mandapam: पीएम मोदी बाइडेन से हाथ मिलाते है इसके बाद अचानक से पीछे लगी पेटिंग पर नजर जाती है। फिर पीएम मोदी उन्हें कोणार्क सूर्य मंदिर और सूर्य चक्र का महत्व समझाते है। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति भी ध्यान से पीएम मोदी की बात सुनते रहते है।

Modi and Biden

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन का आज शुरुआत हो गई है। प्रगति मैदान के भारत मंडपम में विश्व के ताकतवार देशों के नेताओं का जमावड़ा लग चुका है। शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जी-20 के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष का स्वागत किया। लेकिन सबकी निगाहें टिकी थी वो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर रही। बाइडेन की एंट्री के साथ ही नजारा बदल जाता है। पीएम मोदी ने बाइडेन का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। दोनों के बीच गजब की जुगलबंदी देखने को मिलती है। पहले उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हाथ मिलाया। इसके अलावा सभी की नजरें टकटकी लगाई थी वो पीएम मोदी के पीछे लगे बैकग्राउंड में सूर्य च्रक पर। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से हाथ मिलने के बाद कोणार्क सूर्य मंदिर के चक्र के बारे में बताया। खास बात ये है कि अमेरिकी प्रेसिडेंट भारत के प्रधानमंत्री की बातें गौर से सुनते रहे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइडेन के भारत मंडपम में आने के साथ माहौल ही बदल जाता है। पीएम मोदी बाइडेन से हाथ मिलाते है इसके बाद अचानक से पीछे लगी पेटिंग पर नजर जाती है। फिर पीएम मोदी उन्हें कोणार्क चक्र का महत्व समझाते है। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति भी ध्यान से पीएम मोदी की बात सुनते रहते है। बता दें कि कोणार्क चक्र हमारी प्राचीन सभ्यता का खास प्रतीक माना जाता है। भारत के ध्वज में भी कोणार्क चक्र बना हुआ है। जिसका निर्माण 13वीं सदी में राजा नरसिम्हादेव ने करवाया था।  इंटरनेट पर ये फोटो अब चर्चा का विषय बन गई है। इसके साथ ही ये तस्वीर बताती है कि भारत और अमेरिका के रिश्ते कितने मजबूत होते जा रहे है।

पीएम मोदी और बाइडेन की इस फोटो को लेकर चीन को मिर्ची लगाना तय है। बता दें कि शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन जी20 समिट में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह एयरपोर्ट पर बाइडेन को रिसीव करने पहुंचे थे। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति सीधा वहां से पीएम मोदी के आवास पर पहुंचे। जहां दोनों नेताओं ने साथ में डिनर किया।

Exit mobile version