News Room Post

Raipur Dharma Sansad: धर्म संसद में बापू के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल, नाथूराम गोडसे की सराहना, Video देखें

महात्मा गांधी कालीचरण महाराज

नई दिल्ली। सत्याग्रह के माध्यम से ब्रिटिश शासन को खत्म करने और गरीबो का जीवन सुधारने के लिए सतत परिश्रम करने वाले महात्मा गांधी को आज भी उनके कामों के लिए याद किया जाता है लेकिन समय की विडंबना देखिए आज इन्हीं बापू के लिए अपशब्द कहे जाने का मामला अब मानों आम हो गया है। कभी किसी रैली तो कभी किसी सभा में महात्मा गांधी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया जाता है तो वहीं, उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की सराहना की जाती है। एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में कालीचरण महाराज ने न सिर्फ महात्मा गांधी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया बल्कि महात्मा गांधी की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे की सराहना भी की। राष्ट्रपिता पर दिए गए इस विवादित बयान के बाद से ही कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों ने धर्मगुरु कालीचरण महाराज के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है।

कालीचरण महाराज ने कही थी ये बात

रायपुर के रावण भाटा मैदान में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन दिवस पर बोलते हुए, कालीचरण महाराज ने कहा, “इस्लाम का लक्ष्य राजनीति के माध्यम से राष्ट्र पर कब्जा करना है। हमारी आंखों के सामने उन्होंने 1947 में कब्जा कर लिया था… उन्होंने पहले ईरान, इराक और अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। उन्होंने राजनीति के माध्यम से बांग्लादेश और पाकिस्तान पर कब्जा कर लिया था… मैं नाथूराम गोडसे को सलाम करता हूं कि उन्होंने मोहनदास करमचंद गांधी की हत्या की।”

धर्म संसद में कालीचरण महाराज के दिए गए इस बयान पर कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने तल्ख शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ”यह भगवाधारी फ्रॉड राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सरेआम गालियां दे रहा है, इसे तत्काल अंदर करना चाहिए। गांधी जी से किसी को वैचारिक मतभेद हो सकता है, पर उनका अपमान करने का हक किसी को नहीं है। यह अक्षम्य अपराध है।”

महाराष्ट्र सरकार में ऊर्जा मंत्री डॉ नितिन राउत ने कहा है, ”ये कैसा देश बना दिया नरेंद्र मोदी जी आपने? जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को खुले मंच से गालियां दी जा रही और सामने बैठे लोग तालियां पीट रहे हैं। इनपर देशद्रोह लगा दें, यही बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा, ”सत्य, अहिंसा को झूठे और हिंसक कभी हरा नहीं सकते। बापू हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं।”

आम आदमी पार्टी ने की आलोचना

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा है, ”ये कौन है जो हमारे राष्ट्रपिता को गाली दे रहा है? मोदी जी कुछ करेंगे या इनको भी सिर्फ़ “दिल से माफ़ नही कर पाएंगे।”

कालीचरण बाबा के विरुद्ध अपराध दर्ज़ 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले कालीचरण बाबा के खिलाफ प्रमोद दुबे की शिकायत पर थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 578/2021 धारा 505(2), 294 IPC के तहत अपराध दर्ज़ किया गया है।

Exit mobile version