News Room Post

Uttar Pradesh: दहल उठा बहराइच का पटाखा बाजार, जलकर खाक हो गई 20 दुकानें  

Uttar pradesh

नई दिल्ली। एक तरफ जहां पूरा देश कल की दीवाली को ऐतिहासिक, अभूतपूर्व बनाने की तैयरियों में जुटा है, तो वहीं दूसरी तरफ एक कस्बा ऐसा भी है, जो दीवाली की पूर्व संध्या पर धधका रहा है। न जाने इस कस्बे में रहने वाले लोगों ने अपनी इस दीवाली को खास बनाने के लिए कितने ही ख्वाब बुने थे, मगर दीवाली की पूर्व संध्या पर यह सारे ख्वाब उस वक्त जलकर खाक हो गए, जब खबर आई कि उत्तर प्रदेश के बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिहींपुरवा कस्बे में बुधवार शाम पटाखा बाजार में आग लग गई। सुरक्षा मानकों की अनदेखी व पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते भीषण अग्निकांड हो गया। बाजार के नवयुग इंटर कालेज के पास लगा पटाखा बाजार जलकर खाक हुआ। बहरहाल, स्थिति की  गंभीरता को देखते हुए आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया है। स्थिति को मानवीय क्षमता के आधार पर नियंत्रण में करने का प्रयास किया गया।

जैसे ही आग लगने की खबर आग की तरह फैली तो लोगों के बीच भगदड़ मच गई है। वहीं, जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी एसडीएम, फायर ब्रिगेड को हुई, तो सबसे पहले आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आमतौर पर दीवाली के मौके पर कई लोगों पटाखे की दुकान लगाते हैं, लेकिन उनमे से बहुत कम लोगों को ही पटाखे क दुकान लगाने की अधिकृत अनुमति मिल पाती है।

इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए एसडीएम कहते हैं कि जिले में वैसे तो कई लोगों ने पटाखे की दुकान  खोलने की अनुमति मांगी थी, लेकिन महज 21  लोगों को दुकान खोलने की अनुमति मिल पाई है। दीवाली की पूर्व संध्या पर इस तरह का हादसा दुर्भाग्य पूर्ण है। इस हादसे में कथित तौर पर 50 लाख रूपए का नुकसान हुआ है।

Exit mobile version