News Room Post

Uttar Pradesh: कोरोना से जंग में CM योगी की रणनीति सफल, हिट हुआ थ्री टी फॉर्मूला, राज्य में एक दिन में हुए सर्वाधिक टेस्ट

uttar pradesh: कोरोना के खिलाफ जंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की रणनीति रंग लाई है। दरअसल यूपी ने एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग करने का रिकॉर्ड बनाया है।

Yogi

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना महामारी का कहर जारी है। हालांकि कोरोना संक्रमण के नए मामलों में पिछले दिन की तुलना में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन रोजाना मौत का आंकड़ा 4 हजार के पार बना हुआ है। वहीं देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की करें तो, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कुल 7, 735 नए मरीज मिले हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 172 लोगों की मौत हुई है। इस बीच कोरोना के खिलाफ जंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की रणनीति रंग लाई है। दरअसल यूपी ने एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग करने का रिकॉर्ड बनाया है।

यूपी में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक 3.07 लाख टेस्ट करने का रिकॉर्ड बनाया है। एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। बता दें कि अब तक देश में सबसे ज्यादा यूपी में 4.65 करोड़ टेस्ट हो चुके है।

इसके अलावा कोरोना वैक्सीनेशन में भी प्रदेश ने रिकॉर्ड बनाया है। उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा नौजवानों को वैक्सीन का सुरक्षा कवर देने वाला राज्य बन गया है। यूपी में अब तक 18 से 44 साल की उम्र के 10 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। जो कि अब कोई राज्य नहीं कर पाया है।

Exit mobile version